महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - 442 वें दिन किसान सत्याग्रह जारी सबसे लंबा चलने वाला अखन्ड धरना सत्याग्रह

महासमुंद। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 442 वें दिन किसान सत्याग्रह जारी, सत्याग्रही किसानों ने नारा लगाते हुए मुख्यमंत्री से पुछा छत्तीसगढ़ में शराब का व्यापार सरकार का अनवर अवैध कारोबारी डिसलरी से अवैध शराब अनवर को कौन दिलाया जबाब दो बघेल जी जबाब दो, सरकारी शराब दुकान से अनवर का अवैध शराब बेचने का साझेदारी कैसे संभव हुआ मुख्यमंत्री जबाब दो- जबाब दो, सवा साल से किसान बैठे हैं सत्याग्रह में महासमुंद जिलाधीश अनवर के तर्ज पर ही किसानों से बातचीत नहीं किये।

भ्र्ष्टाचार के गर्त में डाल दिया छत्तीसगढ़ को बघेल जी छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों को भौंरा,बाटी,तीजा झूला में भुलवा दिया छत्तीसगढ़ को सर्व सत्यनाश करने में भूपेश ने कोई कसर नहीं छोड़ी,आज कांग्रेस का हर विधायक चखना सेंटर रेती ठेकेदार बन बैठे करणी कृपा उद्योग का अवैध कार्यों का ठेकेदार विधायक विनोद सेवन चंद्राकर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान न्याय करके ही दम लेंगे सत्याग्रह जारी,विधायक विनोद सेवन चंद्राकर की दलाली से क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे हैं बेहाल विधायक विनोद सेवन चंद्राकर हराओ सिरपुर महासमुंद बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान विधायक को हटाते तक जारी रहेगा- किसान मोर्चा।

तुमगांव 12 मई 2023।विश्व धरोहर सिरपुर,विधायक विनोद सेवन चंद्राकर की दलाली से क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे हैं बेहाल विधायक विनोद सेवन चंद्राकर हराओ सिरपुर महासमुंद बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान विधायक को हटाते तक जारी रहेगा, हाईवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर, मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल भूमि,आदिवासी भूमि,वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पवार प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड सत्याग्रह चल रहा है।

आज अखंड धरना सत्याग्रह के 442 वे दिन लगभग 50 किसान,जवान एवं महिला किसानों ने भाग लिया।आज धरना सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,डेविड चंद्राकर, दशरथ लाल सिन्हा,बोधन यादव, पोखन साहू,लीलाधर पटेल,धर्मेंद्र यादव,रामनाथ ढीढी ने किया।आज अखन्ड धरना सत्याग्रह की सभा को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप, उदयराम चंद्राकर,सरजूराम यादव, तोषण लाल सिन्हा,हेमसागर पटेल, दिनेश यादव,नाथूराम सिन्हा,सुधुराम पटेल, कांति बाई साहू,श्याम बाई ध्रुव,सुमित्रा परमार,कल्याणी बाई ढीढी,शांति सिन्हा ने संबोधित किया।

अखन्ड धरना सत्याग्रह की सभा को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब का व्यापार सरकार का अनवर अवैध शराब कारोबारी डिसलरी से अवैध शराब अनवर को कौन दिलाया जबाब दो मुख्यमंत्री जबाब दो,सरकारी शराब दुकान से अनवर अवैध का शराब बेचने का साझेदारी कैसे संभव हुआ  मुख्यमंत्री जबाब दो-जबाब दो।सवा साल से किसान सत्याग्रह में बैठे हैं पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी जिलाधीश महासमुंद अनवर के तर्ज पर ही किसानों से बातचीत नहीं किये।

भ्र्ष्टाचार के गर्त में डाल दिया छत्तीसगढ़ को,बघेल जी छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों को भौंरा, बाटी,तीजा झूला में भुलवा दिया।छत्तीसगढ़ का सर्व सत्यनाश करने में भूपेश बघेल ने कोई कसर नहीं छोड़ी,आज कांग्रेस का हर विधायक  चखना सेंटर रेती ठेकेदार बन बैठे हैं।करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के अवैध कार्यों का ठेकेदार कौन विधायक विनोद सेवन चंद्राकर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी किसान न्याय करके ही दम लेंगे।उदयराम चंद्राकर ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक द्वारा समस्त निर्माण कार्य गैर कानूनी ढंग से जारी है और दूसरे तरफ कानून कायदा को संचालित करने वाले भ्र्ष्ट नौकरशाह,भ्र्ष्ट उद्योगपति के दलाली गिरी में अंधे हो गए हैं।

इसका लाभ लेते हुए स्थानीय भ्र्ष्ट विधायक विनोद सेवन चंद्राकर चैन की बंशी बजाते फिर रहे हैं।वहीं दूसरी ओर आम जनता शोषण, भ्र्ष्टाचार का शिकार होकर बर्बाद हो रहे हैं।दिनेश यादव ने कहा कि महासमुंद जिले के अधिकांश किसान एवं आम जनताओं में स्थानीय विधायक की दलाली गिरी एवं भर्राशाही के खिलाफ भारी आक्रोश है जो भविष्य में विस्फोटक रूप ले सकता है।हेमसागर पटेल ने कहा कि एक भ्र्ष्ट उद्योगपति करणी कृपा उद्योग के मालिक के समस्त गैर कानूनी कार्यो में महासमुंद जिला के नौकरशाह दलाली गिरी में इतने अंधे हो गए हैं कि उनको रात और दिन एक नजर आ रहा है।

साथ ही साथ सारे कानून कायदा को ताक में रखकर व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए करणी कृपा उद्योग के मालिक के व्यक्तिगत नौकर की तरह काम कर महासमुंद विधानसभा क्षेत्र को जंगली राज की ओर धकेल रहे हैं।तोषण सिन्हा ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के दलाल के रूप में काम करने वाले विधायक विनोद सेवन चंद्राकर ने महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में रेती,शराब चखना  सेंटर का अवैधानिक रूप से ठेका  लिए हैं।

उसी प्रकार से बाहरी प्रान्तों के लोगों को रोजगार दिलाने का ठेका लिए हैं उसका हम क्षेत्र के किसान विरोध करते हैं। कांति बाई साहू ने कहा कि चाहे जो भी हो जाये सत्याग्रही किसान गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पवार प्लांट के निर्माण को निरस्त करा कर ही रहेंगे।कल्याणी ढीढी ने कहा कि अभी से तुमगांव परिक्षेत्र के गांवों में पेयजल और निस्तारी के लिए मारा मारी हो रहा है,तो फिर जब कोडार का पानी उद्योग को देने से यह क्षेत्र तबाह हो जाएगा।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए पिथौरा तहसील संवाददाता कमलजीत बरिहा की रिपोर्ट 


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post