छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - छत्तीसगढ़ प्रान्त झेरिया सेन समाज के बैठक में कांकेर के प्रतिनिधि हुए शामिल

 


कांकेर। नरहरपुर छत्तीसगढ़ प्रात स्तरीय झेरिया नाई समाज के बैठक गुंडरदही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कलंकपुर जोगीमठ में बैठक संपन्न हुआ बैठक प्रारंभ करने से पहले सेन समाज इष्ट देव सेन जी महाराज की पूजा अर्चना कर एवं जोगी मठ पर विराजमान श्री राधा कृष्ण भगवान जी का पूजा अर्चना बैठक का शुभारंभ किया गया।

इस बैठक में सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय लक्ष्मी नारायण सेन की अध्यक्षता में बैठक को सुचारू रूप से गति दिया गया, बैठक को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा उद्बोधन करते हुए जोगी मठ को लेकर जोगीमठ मंदिर समिति के व्यक्तियों के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित किया गया।

जिस विष्य को देखते हुए गंभीरता पूर्व तात्कालिक दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया इस बैठक में मुख्य रूप से झे रिया सेन समाज के द्वारा बनाया गया जोगीमठ मंदिर में समाज के पूर्वजों के द्वारा 40 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर मैं श्री राधा कृष्ण मंदिर में झे रिया सेन समाज लिखा गया था उसे मिटा कर सेन समाज कर दिया गया जिसे लेकर बहुत ही गंभीरता पूर्वक चर्चा किया गया।

जिस व्यक्ति के द्वारा यहां गंभीर कृत्य किया गया है उसे व्यक्ति के खिलाफ सेन समाज के सभी सम्माननीय जान के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए तात्कालिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सामाजिक कार्रवाई करते हुए तत्काली पत्र प्रेषित भी किया गया है।

और उसे एक सप्ताह का समय देते हुए बैठक में उपस्थित होने के लिए भी कहां गया है इस बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ सर्व नाई सेन समाज के प्रदेश सचिव, एवं छत्तीसगढ़ प्रांत झेरिया सेन समाज के फाउंडर मेंबरआदरणीय भुवन लाल कौशिक के द्वारा समाज के सभी पदाधिकारी को शपथ ग्रहण भी कराया गया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम सेन, प्रदेश सचिव प्रद्युमन श्रीवास, तुकाराम भारद्वाज , राधे कौशिक रामकरण कौशिक धर्मेंद्र सेन रूकम सेन हेमंत कौशिक परमा सेन यादव राम सेन जनार्दन सेन तुलसीराम सेन जीवधान सेन अशोक सेन एवं प्रदेश स्तर के सभी।

सम्माननीय पदाधिकारी सभी सम्माननीय सदस्य एवं जोगीमठ परिक्षेत्र इकाई के सभी पदाधिकारी सभी सम्माननीय और विभिन्न जिले से आए हुए सभी सम्माननीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहे



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए छत्तीसगढ़, जिला कांकेर नरहरपुर तहसील संवाददाता मन्नूराम साहू की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post