बम्बई सुरक्षा कंपनी भोपाल म०प्र० को स्व. बी.आर. कश्यप मेडिकल कालेज सह अस्पताल डिमरापाल में सुरक्षा कार्य का कार्यादेश को स्थगित करवाने कलेक्टर जिला बस्तर, जगदलपुर (छ०ग०) ज्ञापन सौंपा



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -


बस्तर। जगदलपुर कार्यालय डीन स्व. बी.आर. कश्यप मेडिकल कॉलेज डीमरापाल के द्वारा सुरक्षा कार्य हेतु बम्बई सुरक्षा कंपनी भोपाल को दिनांक 26/09/2024 को टेन्डर मिला है। जिसके कारण कंपनी द्वारा पुराने अनुभवी एवं प्रशिक्षत सुरक्षा गार्ड प्रमाण पत्र धारी कौशल विकास प्रशिक्षण PMKY/CMKVY अंतर्गत वर्ष 2014 से 25/09/2024 तक मेडिकल कॉलेज/अस्पताल डीमरापाल में ड्यूटी किये है। जिन्हे बी.आई. एस कंपनी द्वारा बिना कारण के ड्यूटी से निकाल दिया गया है। और कंपनी द्वारा अप्रशिक्षत लोगो से 30-30 हजार प्रति व्यक्ति से वसूल कर सुरक्षा गार्ड में नौकरी दिया जा रहा है।


बी.आई.एस कंपनी द्वारा अपने एंजेट के माध्यम से बेरोजगार व्यक्तियों से सुरक्षा गार्ड के नाम से अवैध वसूली करने के लिए श्री हर्षलाल द्विवेदी, श्रीमती मीना तिवारी, बबिता साहू, सरोज डेंगल, गायत्री यादव के द्वारा किया जा रहा है। जिनकी बैंक खाता की जांच करवाए जाने की आवश्यकता है। सरकार के द्वारा प्रभावशील पसारा नियम के अंतर्गत माननीय हाईकोट बिलासपुर के निर्णय दिनांक 15/04/2024 के अनुसार कोई भी सुरक्षा कंपनी अकुशल व्यक्तियों को सुरक्षा कार्य पर नियुक्ती नहीं कर सकता है।


जिसने निर्धारित प्रशिक्षण उत्र्तीण नहीं किया हो उन्हें नियुक्ती नहीं दी जा सकती लेकिन बी.आई.एस कंपनी द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश का अवहेलना किया जा रहा है। सर्व आदिवासी समाज सम्भागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर जी ने अवगत कराया गया है, कि बीआईएस कंपनी भोपाल मध्यप्रदेश का सुरक्षा कार्यादेश पर रोक लगवाकर जांच किया जाने की मांग सर्व आदिवासी समाज रोक लगाने संबंधी मांग करता है जिससे उपस्थित रहे जिला संरक्षक बलदेव मौर्य, जिला अध्यक्ष गंगा नाग, संतु मौर्य, बसंत कश्यप, फुलसिग नाग, सुमित पोयाम बनसिंह मौर्य रुपचंद नाग सोमारु बघेल, आयतु कश्यप, पितामबर कवासी, भगत बघेल, लम्बुधर बघेल, कमलेश कश्यप, एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post