महासमुन्द सट्टा का सबसे बड़ी कार्यवाही...


महासमुन्द। आईपीएल लीग 2022 के प्रारंभ होने के साथ ही सट्टा क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सक्रिय हो जाते हैं जिस पर कार्यवाही के लिए एसपी महासमुंद विवेक शुक्ला द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया विशेषकर शहर में ऐसे मामले ज्यादा सामने आते हैं जिसे लेकर एडिशनल एसपी मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले द्वारा थाना प्रभारी को पुराने सक्रिय सट्टा पट्टी लिखने वालों की खोज खबर लेने निर्देशित किया गया था इसी क्रम में आज रात्रि सरायपाली थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक को उनके लगाए मुखबिर से सूचना मिला की इस्लाम मोहल्ला तलाब के पास मंदिर किनारे सरायपाली में इस्लाम मोहल्ले का रहने वाला मिर्जा शोएब बैग नाम का व्यक्ति आईपीएल लीग के बेंगलुरु vs पंजाब क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल पर ग्राहकों से संपर्क कर रुपए पैसों का सट्टा पट्टी लिख रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सरायपाली व उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर आरक्षक अनंत योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े के साथ सुनियोजित तरीके से मौके पर जाकर मुखबिर के बताए निशानदेही पर रेड कार्यवाही किये मौके पर मिर्जा शोएब बैग द्वारा मोबाइल के जरिए मैच पर सट्टा लगाने वाले से पर्ची में सट्टा नोट कर रहा था पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़े जाने पर  नाम पूछने पर  अपना नाम मिर्जा सोहेब बेग पिता मिर्जा निजाम बेग उम्र 27 वर्ष साकिन इस्लाम मोहल्ला सरायपाली बताया जिसके कब्जे से एक नग एंड्राइड मोबाइल कीमती ₹5000  नगदी रकम ₹48900 तथा क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब लिखा हुआ एक पर्ची जिसमें 4,50000 रूपये का हिसाब लिखा हुआ था जिसे समक्ष गवाह जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 129/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर आरक्षक अनंत योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

थाना सरायपाली जिला महासमुन्द में वर्ष 2022 का आईपीएल सट्टा का सबसे बड़ी कार्यवाही इस्लाम मोहल्ला तालाब के पास मंदिर किनारे सरायपाली एक नग एंड्राइड मोबाइल कीमती ₹ 5000, नगदी रकम ₹ 48900 तथा क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब लिखा हुआ एक पर्ची जिसमें ₹ 450000 हिसाब लिखा हुआ। 

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post