महासमुन्द पुलिस की जेब्रा छाप ओडिशा अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्यवाही...


महासमुन्द। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टेम्भूरकर साहू व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा कपिल चन्द्रा  द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन को रोकने के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर आज दिनांक 29/03/2022 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति नवागांव सोहापुर का बृजलाल दीवान गांव के डबरीपार में उड़ीसा राज्य निर्मित जेब्रा छाप कच्ची महुआ शराब लोगो को बिक्री कर रहा है कि सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के रवाना होकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचकर रेड कार्यवाही किया शराब बिक्री करते एक व्यक्ति  मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम बृजलाल दीवान पिता पुनित राम दीवान उम्र 31 वर्ष साकिन नवागांव सोहागपुर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक जूट के बोरी में 57 नग जेब्रा छाप उड़ीसा राज्य निर्मित कच्ची महुआ शराब जुमला 11400 एमएल कीमती 2565 रूपये को मुताबिक जप्ती  पत्रक के जप्त  कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से एवं आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर समय सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 57/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल, प्रधान आरक्षक सम्पत महापात्र ,आरक्षक शंकर सिंग ठाकुर  ,आरक्षक चुरामणी सेठ का विशेष योगदान रहा।

दिनांक 29/03/2022 महासमुन्द पुलिस थाना बागबाहरा की कार्यवाही

जेब्रा छाप उडिसा राज्य निर्मित अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर थाना बागबाहरा की कार्यवाही

नवागांव सोहापुर का आरोपी बृजलाल दीवान अवैध शराब बिक्री करते पकडा गया

बोरी के अन्दर 57 पाऊच उडिसा राज्य निर्मित ज्रेबा छाप कच्ची महुआ शराब को बिक्री करने के लिए रखा था अपने पास

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post