उत्तर प्रदेश के संजय राठौर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लिखी चिट्ठी



आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश राज्य प्रमुख - सजंय कुमार राठौर की रिपोर्ट : -

उत्तर प्रदेश। कानपुर, इटावा प्रार्थिनी बबली राठौर पुत्री रामराहीस निवासी ग्राम रुद्रपुर इटुआहार तहसील ताखा थाना ऊसराहार जिला इटावा में बीते दिनांक 15/01/2026 के घर के सामने दबंग व गुंडागर्दी करने वाले ब्रजराज (बड़े प्रधान), अभिषेक यादव निवासी कल्याणपुर तहसील ताखा थाना ऊसराहार, ब्रजेश यादव निवासी रुद्रपुर इटुआहार नामक व्यक्तियों का साथ देकर पीड़िता के घर के आगे गलत तरीके से बुलडोजर से हरे पेड़ एक नीम का कंज का चार बबूल का केला व बांस के पेड़ को काट कर घर के आगे नाला नुमा गड्डा खुदवा दिया और यह कार्य पुलिस के सामने हुआ मगर पुलिस ने सिर्फ दबंगो का साथ दिया और ज़ब इस पीड़िता की सुनवाई किसी ने न की तो मैं मण्डल क्राइम संवाददाता (IM) एवं अध्यक्ष कानपुर मण्डल - युवा ग्रामीण पत्रकार सघगठन कानपुर मण्डल से की तो उन्होंने ज़ब इस ख़बर को लोकतंत्र के आगे बीते दिनांक 17/01/2026 को प्रदर्शित किया। 

तो भी इसपर पीड़िता को कोई न्याय न मिला फिर ज़ब इस खबर के प्रकरण के बाद दिनांक 24/01/2026 को पत्रकार व अंकित कुमार पीड़िता के गाँव के एक व्यक्ति सुशील दिवाकर के साथ ताखा तहसील परिसर में शाम लगभग 03 :00 PM बजे पहुंचा तो वहाँ की उपजिलाधिकारी व वहाँ मौजूद राजस्व कर्मचारियों ने युवा ग्रामीण पत्रकार सगगठन अध्यक्ष कानपुर मण्डल (IM) मण्डल क्राइम संवाददाता से 17/01 /2026 को पीड़िता के साथ हुए अन्याय की खबर से नाराज होकर अभद्रता करने लगे व पत्रकार का मोबाइल उपजिलाधिकारी ने छीन लिया और पत्रकार को फ़साने के लिये पुलिस फ़ोर्स को फ़ोन कर दिया बाद में मोबाइल वापस किया परन्तु पत्रकार के साथ मौजूद पीड़िता के ग्रामीण सुशील दिवाकर को पत्रकार के बैग के साथ पकड़ कर थाने में बंद कर दिया पत्रकार के बैग में तीन जोड़ी कपडे व डायरी, दो मोबाइल चार्जर, एक माइक माइक आई डी के साथ माइक लीड व 10000 रूपये ले लिए पत्रकार जिसको चतुर्थ स्तंभ कहते है।

वो लोगतंत्र का प्रहरी ताखा तहसील से आप जनता को ताखा तहसील में हो रहे भ्रस्टाचार को उजागर करने के लिये वहां से अपनी सूझ -बुझ से बाहर निकला और बाद में वहाँ के प्रशासन ने पत्रकार अंकित कुमार व सुशील दिवाकर पर कई गंभीर आरोपों में मुकदमा लिख दिया है और सूत्रों के मुताबिक यह भी कहा है की अगर अब पत्रकार अंकित इटावा आएगा यह कोई खबर चलाएगा तो उसको जान से मरवा देंगे और अभी तक वहाँ के जिला अधिकारी ने कोई भी कार्यवाही उपजिलाधिकारी व राजस्व कर्मचारीयों पर नहीं की है व बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के संविधान का हो रहा अपमान आप से न्याय की गुहार लगता चतुर्थ स्तंभ लोकतंत्र प्रहरी। 

आप सभी भारत के नायकों को याद दिलाना है की यह वही थाना क्षेत्र की घटना है जहां पर वर्ष 1979 में भारत के प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिँह जी को भी किसान समझकर 100/- रूपये की रिश्वत मांग कर 35/- रूपये लिये गए थे और बाद में पूरा थाना उन्होंने सस्पेंड कर दिया था और आज तक अभी भी वहाँ भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है।

दिनांक :- 28/01/2026 भारत के महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति महोदय जी,  श्रीमान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोदय जी, श्रीमान अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महोदय जी, महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल राज्यपाल महोदय जी उत्तरप्रदेश, श्रीमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोदय जी, श्रीमान बृजेश पाठक कानून (न्याय) मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री महोदय जी, श्रीमान राजीव कृष्ण पुलिस महानिदेशक (DGP) लखनऊ उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया गया।


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post