आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर मंडल क्राइम संवाददाता - अंकित कुमार की रिपोर्ट : -
उत्तर प्रदेश। फ़र्रूख़ाबाद, ग्राम राईपुरचिनहटपुर तहसील कायमगंज जिला फर्रुखाबाद उत्तरप्रदेश में क़ायमगंज से अटैनाघाट मार्ग क्षतिग्रस्त पड़ा है। पर विधायक को कोई कानोकान कोई खबर नहीं है, और ये योगी सरकार में सड़कों का दुरस्तीकरण का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। और ये भाजपा सरकार डिजिटल इंडिया का झूठा प्रचार कर रही है, क्या ऐसे ही बनेगा ये विकसित भारत पूछते है, विधायका जी आपके वोटर यही है।
क्या आपके वोट मांगने के समय के वादे क्या बस ऐसे काम के नाम पर आपने जनता को मुर्ख बनाकर बस आपने बस वोट बैंक हाशिल की है, ज़ब कोई बड़ा हादसा होगा। उस समय आप फिर से इस भोली-भाली जनता को हादसे के बदले में कुछ प्रोत्साहन देने की बात कहकर अपने पद का खतरा टाल लोगे यही है। योजना आपकी क्या आप इस सड़क की मरम्मत करवाओगे अगर करवाओगे, तो कब तक ये कार्य होगा। किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे रहोगे पूछ रहे है, ये आपके भोले-भाले ग्रामीण वोटर की हमारे ये कष्ट का निवारण कब तक होगा।
