आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर मंडल क्राइम संवाददाता - अंकित कुमार की रिपोर्ट : -
उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, कांधी मड़ईया सिकंदरा तहसील कानपुर देहात उत्तरप्रदेश में हुई आम के पेड़ की कटाई ऐसे ही हो रही अधिकारी की साठ-गाठ से सरकारी पेड़ो की अवैध कटाई और वन विभाग क़ो कानोकान कोई खबर नहीं, पूरा वन विभाग सोता रहा और पेड़ की कटाई हो गई।
किसी क़ो पता भी न चला मगर सूत्रों से मिली जानकारी पर पुलिस मौके पर पहूँची ज़ब कटी हुई लकड़ी क़ो वहाँ से उठने न दिया लेकिन सूत्रों के माध्यम से पता चला वो पेड़ बम्बे की पटरी पर तो था, जो की सरकारी ज़मीन है, मगर जिसने लकड़ी क़ो काटा वो आम का पेड़ लकड़ी काटने वाले युवक के दादा ने लगाया था।
आम के पेड़ की देखभाल कर रहे थे, इसलिए उस युवक ने बताया की पेड़ सूखा था और मेरी बहन की शादी है तो मैंने खाना बनाने के लिए लकड़ी क़ो काटा है। लकड़ी काटने वाले युवक ने बताया की हमने कोई चोरी न की है, बल्कि अपने दादा के हाथ से लगाय गए पेड़ क़ो सूख जाने पर घर में बहन की शादी में खाना बनाने के लिए और सर्दी में अलाव के लिए लकड़ी क़ो काटा था।

