प्रधान ने ग्रामीणों को दी फर्जी मुकदमे की धमकी, ग्राम में मचा हड़कंप, योगी सरकार को लगाई गुहार


 

आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर मंडल क्राइम संवाददाता - अंकित कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, तहसील सिकंदरा के जमुवाँ गांव में विकास कार्यों की खुली पोल -


ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप ग्राम प्रधान सचिव मंत्री सहित 15 लाख का विकास कार्य को लेकर उठाए गए रुपयों का किया गया, दुरुपयोग बंदर बांट विकास कार्यों लगाया जा रहा खुलेआम पलीता ग्रामीणों ने बताया है कि पूर्व प्रधान रमाकांती पति बृजनंदन ने पंचायत निधि का पैसा निकाल लिया जो ग्रामीणों ने अधिकारियों के पास शिकायत करते हुए बताया गया।


हमारे ग्राम पंचायत के विकास के नाम पर लगभग 15 लाख से ज्यादा पैसा खाते से निकाल लिया जिसमें ग्राम प्रधान से लेकर सचिव मंत्री भी मिले हुए हैं, ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो सचिव मंत्री ग्राम प्रधान ने मिलकर ग्रामीणों का मुंह बंद करना चाहा और पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों के ऊपर फर्जी मुकदमा लगवा दिए जिसकी शिकायत दर्ज है।


ग्रामीणों का कहना है, अब शिकायत करें तो किस करें जब ऊपर के अधिकारी ही एक दूसरे को धन उगाही करने का संरक्षण देते हैं तो इससे कैसे उम्मीद करूं कि हमारे ग्राम सभा को न्याय मिलेगा, मैं आईएनसी 24 मीडिया चैनल के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ से कहना चाहूंगा कि यह जितने निचले स्तर के अधिकारी बैठे हुए हैं यह करप्शन में लिफ्ट है, जब तक इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तब तक हमारे समाज का हमारे ग्राम का विकास संभव नहीं है।


जाने कितने ऐसे मामले आते हैं, जो की लेनदेन करते हुए पकड़े जाते हैं, आज तक उन लोगों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है बल्कि उनको रुपए लेकर बचाया जाता है, ऐसे में ग्राम सभा की जनता हताश हो जाती है और सरकार को कोसने लगते हैं, अब देखना यह है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर उत्तर प्रदेश का योगी सरकार का बुलडोजर और चाबुक चलेगा या नहीं चलेगा।




एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने