विद्युत विभाग की चलती लापरवाही के कारण बंदर चढ़ा मौत की सूली पर


 

आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर मंडल क्राइम संवाददाता - अंकित कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, ग्राम कान्धी चौराहे पर लगे असुरक्षित ट्रांसफार्मर पर एक बंदर के चिपक जाने से हुई मौत, मौत से ग्रामीणों में आक्रोश-ग्राम कान्धी में बिजली विभाग की लापरवाही इतनी है, कही बिजली के पोल नहीं है, तो कही बिना सुरक्षा के ट्रांसफार्मर लगा है, तो कही केबल टूटने से जीव मर रहे है, मगर कोई परवाह नही है, विधुत विभाग को सिर्फ विधुत विभाग के आला अधिकारी अपनी मनमानी करने पर लगे है, इनको किसी भी जनता की या जीवन की कोई परवाह नहीं है ये हो रहा योगी राज में जीव हत्या बेजुबान जानवरों की हत्या का विकास कार्य चल रहा है।




एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने