क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य रुका पड़ा और शासन और प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा


आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर मंडल क्राइम संवाददाता - अंकित कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। इटावा, इटावा से बेला बिधूना मार्ग पर बहारपुरा सड़क का पुल क्षति ग्रस्त पड़ा है। जबकि वहाँ नया पुल बनना शुरू हुआ था, मगर उसका निर्माण कार्य एक वर्ष से रुका हुआ है, और राहगीरों को आने जाने में काफ़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। और शासन और प्रशासन चुप्पी साद के बैठा है, इनको किसी की जान की कोई परवाह नही है, ये शाशनिक लोग बस किसी हादसे के इंतजार में बैठे है। आखिर इस कार्य को पूरा करने का जिम्मा किसका है, और ये कार्य कब तक पूर्ण होगा।



अगर कोई हादसा हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा। ये है डबल इंजन के भाजपा सरकार के कार्य की उपलब्धिया क्या ऐसे ही कार्य होते है सरकारों के आखिर क्यों बिना चयन के ठेकेदारों को लाइसेंस दिया जाता हैं। क्यों आम जनता की जिंदगी के साथ ये खिलवाड़ हो रहा है, जब कोई मौत के सूली में चढ़ जायेगा जब ये शासन और प्रसासन पुल निर्माण कार्य को पूरा करेगी अभी तक किसी ने इस पर सवाल क्यों नही उठाया, क्या यहां के विधायक या सांसद इस मार्ग से नही गुजरते है। जो इन लोगों को अब जनता का दुःख तकलीफ अभी तक नहीं दिखा, अगर दिखा तो पुल निर्माण अभी तक अधूरा क्यों है।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post