आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर मंडल क्राइम संवाददाता - अंकित कुमार की रिपोर्ट : -
उत्तरप्रदेश। कन्नौज, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में आज करीब रात्रि 07:00 PM बजे इंदरगढ़ थाना में कलसान सचिवालय के सामने सड़क पर दर्द नाक हादसा हो गया - हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दिल्ली जा रहे रामराज बस सेवा में 5 लोग घायल हो हो गये। मौके पर पुलिस बल पहुँचा और मृतक व्यक्ति की लाश को तुरंत वहां से हटाकर जाम को खुलवाया, मृतक व्यक्ति का नाम भानुप्रतापसिंह वैश्य उम्र लगभग 58 वर्ष कलसान ग्राम बताया गया है, वो आज बाजार के काम से अपने घर से आया था। और अपनी स्कूटी को सड़क के किनारे फूटपाथ पर लेकर खड़ा था।
जभी वँहा तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उस व्यक्ति को टक्कर मार दी व सामने खड़ी रामराज बस में भी टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति भानुप्रतापसिंह वैश्य की मौके पर मौत हो गई, व बस सवार व्यक्ति घायल हो गये। घटना का मुख्य कारण ड्राइवर के तेज रफ्तार व लापरवाही से वहान चलाने के वजह से हुआ है। और ड्राइवर मौके से गाड़ी लेकर भाग गया गाड़ी सौरिख की तरफ से तिर्वा की ओर जा रही थी।

