छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - मेडिकल स्टोर में अनियमितता पर कारण बताओ नोटिस जारी


आईएनसी 24 मीडिया मुंगेली। लोरमी मुंगेली रिपोर्टर - गुलजार सिंह लहरें की रिपोर्ट : - मेडिकल स्टोर में अनियमितता पर कारण बताओ नोटिस जारी, मुंगेली 23 जुलाई 2024 कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में नशीली दवाईयों के दुरूपयोग रोकने हेतु नियमित रूप से औषधि विक्रय संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में औषधि निरीक्षकों के द्वारा तहसील पथरिया स्थित महामाया मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया।


इस दौरान मेडिकल से एंटीबायोटिक औषधि ओफलाक्सासीन टेबलेट का नमूना संग्रहण कर गुणवत्ता परीक्षण हेतु रायपुर स्थित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। इसी तरह तहसील मुंगेली एवं तहसील लोरमी के मेडिकल प्रतिष्ठानों से विभिन्न औषधियों का नमूना संग्रहण कर भेजा गया है। औषधियों के प्राप्त परिणाम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।


औषधि निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेडिकल प्रतिष्ठानों में पाये गये अनियमितताओं के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है। इसके साथ ही नियमावली के अनुरूप औषधियों के क्रय-विक्रय करने व व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया।



Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post