होटल अवाना के पास विवाद मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार और जेल भेज दिया गया


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। राजनांदगांव ब्यूरो चीफ - कुमारी सरोज नागवंशी की रिपोर्ट : -


राजनादगांव। राजनादगांव, होटल अवाना के पास हो-हुल्लड़ के साथ विवाद के मामलों में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। शहर के प्रतिष्ठित लग्जरी होटल अवाना के पास इस तरह की घटना जन चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर बसंतपुर पुलिस के द्वारा अपराधिक व असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही किया जा रहा है।


होटल अवाना में विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके से पहुंच गई अनावेदकगणोे के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर एस.डी.एम.न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया। पुलिस को मोबाईल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ आसाजिक तत्वों के द्वारा होटल अवाना के पास हो हुडदंग कर रहे वहाँ पर उपस्थित लोगों के द्वारा समझाईश दी गई किन्तु वे लोग नही मान रहे है।


पुलिस निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में परिशांति कायम रखने हेतु टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। अनावेदकगणों द्वारा पुलिस की उपस्थिति में ही आक्रोशित होकर हो हुल्लड करने लगे। उपरोक्त आरोपीगणों के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् तत्काल कार्यवाही किया गया, सभी अनावेदकगणों को गिरफ्तार कर एस.डी.एम. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।न्यायालय से आवेदकगणों का जेल वारंट प्राप्त होने के उपरान्त जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने