आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -
रायपुर। रायपुर से 50 किलो मीटर दूरी मे स्थित तिल्दा नेवरा जँहा आये दिन न्या क्राइम को जन्म देती रहती लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है, तिल्दा नेवरा क्राइम का गढ़ बन गया है ऐसा कोई दिन नहीं बीतता की क्राइम ना हो आये दिन अवैध शराब की बिक्री सट्टा मर्डर चोरी का केस ये कोई नया बात नहीं है तिल्दा नेवरा थाना को नजर नहीं आती यह सब केस को शोल्करने के लिए रायपुर से क्राइम ब्रांच को अना पड़ता है अवैध शराब को पकड़ने के लिए रायपुर से आबकारी विभाग को आना पड़ता है।
आज रायपुर की टीम ने सट्टा के बाजी गर को पकड़ने के लिए आना पड़ा नंदू लालवानी कौन है और उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया। रायपुर पुलिस ने नंदू लालवानी तिल्दा का निर्दलीय पार्षद का पिता है उन्हें करोड़ों की सट्टा खाईवाली के मामले में गिरफ्तार किया गया है। क्या नंदू लालवानी पहले भी किसी केस में शामिल रहे हैं जी हां सितंबर 2023 में सट्टे की रकम को लेकर हुई मारपीट में उनका नाम सामने आया था नंदू लालवानी की गिरफ्तारी किसने की रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा से बड़ी खबरें सामने आई है नंदू लालवानी को क्राइम ब्रांच की टीम ने करोड़ों की सट्टा खाईवाली के मामले में गिरफ्तार कर लिया है जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से सट्टे की मोटी रकम के हिसाब किताब और रिकॉर्ड मिले हैं इतना ही नहीं नंदू लालवानी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और स्टोरी गैंग का पर्दाफाश किया है जो पैनल सट्टा चला रहा था फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी नंदू लालवानी को गिरफ्तार कर लिया है एक नंदू लालवानी को गिरफ्तार करने से सट्टा बंद नहीं होगा इसके जैसे सट्टा खाईवाल और है।
उसे भी जेल के पीछे होना चाहिए सट्टा के छोटे प्यादे है पुलिस के गिरफ्त मे आते है और जो बड़ा मछली होता है वह पुलिस की गिरफ्त से बहार रहता है अब देखना है आगे की कार्यवाही पुलिस करती है या यही बंद होती है नंदू लालवानी की मामले की पुलिस अभी पूछताछ कर रही है पुलिस बहुत जल्दी बड़ी खुलासा करने वाली है। सुत्रो के हवाले मिली जानकारी के अनुसार समाचार लिखा गया हैं।