छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - तिल्दा नेवरा सुशासन तिहार 2025 ग्राम पंचायत सांकरा, तिल्दा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


रायपुर। शिविर में शामिल हुए राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, आमजनों की सुनी समस्याएं, कहा जन-जन तक पहुंचे शासकीय योजनाओं का लाभ, सुशासन तिहार का यही उद्देश्य सभी विभाग लोगो की समस्या का समाधान करने रहें उपस्थित वन मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत एक अद्भुत पहल की जा रही है। वन विभाग की टीम निःशुल्क पौधा वितरण किया गया।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांकरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजनों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाया गया और मंच के माध्यम से सभी को वितरित किया गया।


राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का यथासंभव त्वरित निराकरण किया गया है। जन समस्या निवारण को उच्च प्राथमिकता देते हुए वर्तमान में शासन प्रशासन कार्य कर रहा है। सुशासन तिहार में आमजनों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविर में आने वाले आमजनों की समस्याओं को सुन उनके मूल दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। जनता को अब इसका लाभ मिलेगा और कोई शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत हर आवेदन का समाधान किया जा रहा है और शासकीय योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाया जा रहा है।


शासकीय योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुुंचे, इसी उद्देश्य के साथ प्रशासनिक अमला कार्य कर रहा है। शिविर में हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, पेंशन स्वीकृत प्रमाण पत्र और पोषण किट प्रदान किया गया। शिविर के दौरान जिला पंचायत सभापति शैल महेंद्र साहू, अनिल अग्रवाल जनपद सदस्य और सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि एसडीएम आशुतोष देवांगन, तहसीलदार ज्योती मसियारे सी इ ओ विवेक गोस्वामी, नायब तहसीलदार विपिन पटेल सहित सहित सभी विभागों के जिला और विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।






Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post