अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर होंगी कड़ी कार्यवाही, थाना प्रभारी के अध्यक्षता में गणेश विसर्जन, विश्कर्मा जयंती व ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, इस आयोजन में डीजे पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगी


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -


कांकेर। - गणेश विसर्जन, विश्वकर्मा जयंती एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर थाना प्रभारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक थाना परिसर में संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी सुरेश राठौर ने कहा कि गणेश विसर्जन करते समय डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।


लोगों को उन्हीं स्थानों पर गणेश विसर्जन करनी होगी जहां पूर्व में गणेश विसर्जन की जा रही है अन्यथा इसकी सूचना पूर्व से थाना दी जानी होगी। साथ ही विसर्जन करते समय तालाब नदी के स्थान में सावधानी व सुरक्षा अति आवश्यक है। विसर्जन के पश्चात उन स्थानों में स्वच्छता बनाए रखनी होगी।


इनके साथ ही विश्वकर्मा जयंती व ईद मिलादुन्नबी की त्योहार भी शांतिपूर्ण तरीके से बनाया जाएगा जिन स्थानों पर रैली व जुलूस निकाली जाएगी उन स्थानों में पुलिस की व्यवस्था रहेगी। क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी शान्ति पूर्ण व्यस्वथा बनाए रखने के लिए तैनात रहेगी।


थाना प्रभारी सुरेश राठौर ने बैठक में  जनप्रतिनिधियों से कहा कि नशाखोरी वह शराब के नशे में पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिक साउंड सिस्टम वाले वाहन गाड़ी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। गणेश विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी व विश्वकर्मा जयंती पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।


वही नगर के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से इन त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस  बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती, उपाध्यक्ष दिनेश पटेल,पार्षद वीरेंद्र जैन, गोदावरी विस्वकर्मा, डिगेश मरकाम, विजयेंद्र शुक्ला, मन्नू राम साहू, शेख लियाक़त, राजेश नाग, तौफीक खान, मन्नू यादव, करकेट्टा जी, कोटवार रामनाथ कुलदीप सहित जनप्रतिनिधि व नगरवासी उपस्थित रहे।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post