आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -
रायपुर। तिल्दा नेवरा, तिल्दा नेवरा में सदगुरु कबीर प्रागट्य उत्सव 29/05/2025 को तिल्दा नेवरास्थानीय कबीर पंथ समाज के लोगो द्वारा तिल्दा नेवरा के दीनदयाल उपाध्याय चौक में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सदगुरु कबीर साहब का प्रकट उत्सव दिनांक 29/05/2025 दिन गुरुवार को मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। श्री सदगुरु कबीर सत्संग सेवा समिति के पदाधिकारी में लालू राम साहू, भूषण मानिकपुरी, महंत कुंज दास तथा मानसिंह साहू ने हमें बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष उत्सव को विस्तार दिया जा रहा है।
जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम समायोजित किए गए हैं, दीप प्रज्वलन, पूजा आरती, गुरु महिमा पाठ, सत्संग, भजन कीर्तन के साथ ही साथ प्रसाद व शरबत वितरण 11:00 से चालू होकर अनवरत शाम 5:00 बजे तक चलता रहेगा इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यह कार्यक्रम आश्रय स्थल जीप स्टैंड दीनदयाल उपाध्याय चौक पर किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में समस्त श्रद्धालु संत जनों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समिति अध्यक्ष लालू राम साहू ने की है।
Tags
CHHATTISGARH