आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -
रायपुर। तिल्दा नेवरा, स्थित CBSE School, जे.बी. इंटरनेशनल विद्यालय के छात्र कुणाल वर्मा, अर्चित मैती एवं सृजन कोलंकर ने CBSE 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 97%, 94.8% एवं 94.2% अंक प्राप्त किए हैं। सभी जे बी इंटरनेशनल विद्यालय के छात्र हैं और उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे स्कूल और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
उनकी मेहनत, लगन और समर्पण का यह परिणाम क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय बन गया है। इस उपलब्धि पर सभी को चारों ओर से बधाइयाँ मिल रही हैं। हार्दिक बधाई तुम्हारे इन अंकों ने न सिर्फ तुम्हारी मेहनत और लगन को साबित किया है, बल्कि परिवार और शिक्षकों का भी नाम रोशन किया है। इसी तरह आगे भी मन लगाकर पढ़ाई करो और जीवन में नई ऊँचाइयाँ छूते जाओ। हम सबको तुम पर गर्व है।
छात्रों की इस सफलता ने क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया है कि कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। शाला कि प्रधानाचार्या ममता ऐरी ने भी सभी छात्रों को बधाई एवं उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित की।