पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन, एक करोड़ की लागत से बनेगा पानी टंकी


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, नगर पालिका तिल्दा नेवरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 02 सासाहोली मे एक करोड़ की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिस ठाकुर, एवं समस्त पार्षद गण ईश्वर यदु, रानी सौरभ जैन,  राजकुमार गेंड्रे, विनोद नेताम, संतोष यादव, धर्मेंद्र डहरिया, ग्वालीन बाई कोसले, जयेश पैकरा, व भाजपा महामंत्री सौरभ, डाक्टर खुमान वर्मा, विजय ठाकुर जी प्रियंक सोनी, राजू कुरैशी, अमरजीत पासवान, डाक्टर एल पी साहू, किरण वर्मा, गायकवन बंजारे, पवन सेन, दुर्गेश पटेल, लक्ष्मीनारायण सोनवानी, व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने