आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा संवाददाता - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -
छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, नेवरा सामाजिक भवन की माँग को लेकर उठी पुरजोर आवाज, खसरा नंबर 1141 की भूमि सुरक्षित करने की मांग, नेवरा की पुरानी बस्ती में निवासरत सतनामी समाज, मेहर समाज, कुर्मी समाज, निषाद समाज, धोबी समाज और यादव समाज के लोगों ने वर्षों से लंबित सामुदायिक भवन की मांग को लेकर आवाज़ बुलंद की है। सामाजिक कार्यों के लिए भवन न होने से समाज के लोगों को कार्यक्रमों के आयोजन में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, समाज के सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए कोई भी स्थायी भवन उपलब्ध नहीं है, जिससे उन्हें सार्वजनिक स्थलों या खुले मैदानों में असुविधा के बीच कार्यक्रम करने पड़ते हैं। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि राजिम सदान अंतर्गत स्थित खसरा नंबर 1141 की भूमि, जो कि शासकीय है, को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सुरक्षित किया जाए, जिससे क्षेत्र के सभी समाजों को एक उचित मंच और सुविधा उपलब्ध हो सके।
समाज के लोगों ने प्रशासन से इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेने और संबंधित भूमि को स्थायी रूप से सामाजिक भवन निर्माण के लिए आवंटित करने की मांग की है। इस मांग के समर्थन में समाज के कई गणमान्य नागरिक, प्रतिनिधि एवं स्थानीय युवा वर्ग भी आगे आए हैं।
प्रशासन से की अपील - समाज के सदस्यों ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर यह अनुरोध किया है, कि खसरा नंबर 1141 की भूमि को उक्त समाजों के लिए सामुदायिक भवन हेतु आरक्षित किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक सशक्त और संगठित मंच मिल सके। यदि प्रशासन इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाता है, तो यह नेवरा क्षेत्र के सामाजिक विकास की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जाएगी।