राशन डीलर की कालाबाजारी पर हुई बड़ी कार्यवाही


 

आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। रसूलाबाद संवाददाता - अमजद अली की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद क्षेत्र में एक राशन डीलर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया। गांव के कोटेदार अमित कुमार ने अप्रैल से लेकर जून तक का राशन कार्ड धारकों को नहीं दिया उन्होंने लाभार्थियों से मशीन पर अंगूठा लगवाया और सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर राशन नहीं दिया गया।


ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम आलोक सिंह ने आपूर्ति विभाग निरीक्षक विवेक कनौजिया को जांच का जिम्मा सौपा जांच में पता चला कि कोटेदार के पास 33.8 क्विंटल गेहूं 49.30 क्विंटल चावल और 39 किलो चीनी का कोई हिसाब नहीं मिला था।


रंजीत कुमार राज दुबे राजू गौतम किताब सोनकाली राम जानकी रामलाल और सोनी देवी समेत कई ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाया जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीम के निर्देश पर रसूलाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर  अधिनियम 1955 धारा 3,7 के तहत कार्यवाही की गई।



एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने