आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील संवाददाता - भगत बघेल की रिपोर्ट : -
छत्तीसगढ़। बस्तर, ग्राम पंचायत दरभा के द्वारा बच्चों के लिए बस्तर विकास प्राधिकरण मद से 10.50 लाख से शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय दरभा, सायकल स्टेण्ड का निर्माण किया किया गया है। स्कूल प्रवेश द्वार पर बच्चों के सुविधा हेतु दोनों और सायकल स्टेण्ड का निर्माण किया गया है। निर्माण कार्य में घोर लापरवाही भरती गई है।
निर्माण के बाद ही फर्स उकड़ने लगा है व बरसात के दौरान स्टेण्ड में पानी भरने लगा है। तथा निर्माण के दौरान मिट्टी डाला गया था, जिसके कारण रोड में खिचड़ हो रहा है। ना पानी निकासी का उचित व्यवस्था किया गया। लाखो रूपये से नव निर्मित स्टेण्ड बरसात के दिनों में तालाब बन जाता है, फिर भी सरपंच व सचिव निर्माण के बाद ध्यान ही नी दें रहें है।