आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ संवाददाता - गुलजार सिंह लहरें की रिपोर्ट : -
छत्तीसगढ़। मुंगेली, अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम शिकारीडेरा में 70 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2250 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।
आबकारी अधिकारी रविशंकर साय ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में आबकारी वृत्त लोरमी के प्रभारी विशेन चन्द्रवंशी और आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी जयसिंह मरकाम सहित स्टॉफ के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
CHHATTISGARH