उपभोक्ता ने रसूलाबाद एसडीओ से बिल संशोधन करने की लगाई गुहार, उपभोक्ता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा



आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। रसूलाबाद संवाददाता - अमजद अली की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मनमानी ढंग से मीटर की रीडिंग लिखकर उपभोक्ता को परेशान करते हैं, और मनचाहा पैसा वसूलते हैं, पैसा ना देने पर रीडिंग बडाकर निकाल देते हैं। जिससे कि उपभोक्ता परेशान होकर बिजली विभाग के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो जाता है।



वही एक मामला ग्राम बेहरापुर इसहाक अली के मीटर की रीडिंग टोटल 119 होने के बावजूद उनकी रीडिंग 2200 निकाल दी जिसकी शिकायत एसडीओ रसूलाबाद से की और ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की बातकही ताकि दूसरे किसी उपभोक्ता के साथ में ऐसी घटना ना की जाए वहीं पर उपभोक्ता ने बताया कि कई बार बिल संशोधन भी करवा चुके हैं। और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि वास्तविक रीडिंग उनकी 119 यूनिट टोटल है।






एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने