महासमुन्द। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा चोरी, नकबजनी, एंव मोटर सायकल चोरी की रोकथाम वं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु थाना/चैकी प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था। जिसपर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की टीम लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगो एवं मोटर सायकल चोरी की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 01.04.22 को मुखबीर से सूचना मिली की खरियार रोड़ ओड़िसा के दो व्यक्ति मोटर सायकल बिक्री के फिराक में बस स्टैण्ड महासमुंद में ग्राहक तलाश कर रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम मौके पर पहुचकर एक बिना नम्बर पुरानी इस्तमाली मोटर सायकल डिस्कवर सहित दोनो व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम रोशन सहिस पिता लालमन सहिस उम्र 29 वर्ष सा. वार्ड नं. 06 एल0डी0 पारा खरियार रोड़ थाना जोंक जिला नुआपाड़ा ओड़िसा एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम दादू सतनामी पिता सिद्धेश्वर सतनामी उम्र 37 वर्ष सा. वार्ड नं. 06 एल0डी0 पारा खरियार रोड़ थाना जोंक जिला नुआपाड़ा ओड़िसा होना बताया तथा अपने पास रखे मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर करीबन आठ-दस दिन पूर्व विठोबा टाकिज महासमुंद के पास से मोटर सायकल चोरी कर अपने पार रखना एवं दादू सतनामी द्वारा एक नग मोटर सायकल को अंग्रेजी शराब भट्टी महासमुंद से चोरी कर अपने पास रखना बताया व अपराध करना स्वीकार किया। आरोपीगण के कब्जे से चोरी दो नग मोटर सायकल जुमला कीमती 35,000 रूपयें जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 41(1$4) जाॅ0फौ0, 379, 34 भादवि0 के तहत कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शेर सिंह बंदे सायबर सेल प्रभारी सजय राजपूत, सउनि. प्रकाश नंद, प्रआर छुमकलाल हिरवानी आर. चम्पलेश ठाकुर, तिलक ठाकुर सै0 लाला राम कुर्रे द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
01- रोशन सहिस पिता लालमन सहिस उम्र 29 वर्ष सा. वार्ड नं. 06 एल0डी0 पारा खरियार रोड़ थाना जोंक जिला नुआपाड़ा ओड़िसा।
02- दादू सतनामी पिता सिद्धेश्वर सतनामी उम्र 37 वर्ष सा. वार्ड नं. 06 एल0डी0 पारा खरियार रोड़ थाना जोंक जिला नुआपाड़ा ओड़िसा।
जप्त वाहन -
क्र0 वाहन का नाम इंजन नम्बर चेचिस नम्बर
01 बिना नंबर डिस्कवर JZUBUJ61945 SJZZUPJ40089
02 बिना नम्बर स्पलेंडर HA10EAAHFA8010
MBLHA10EEAHF31588
कुल 02 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 35,000 रू0