बीजापुर। 13/11/2022 को थाना बासागुड़ा से जिला बल एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी पुसबाका की ओर निकली थी अभियान के दौरान पुसबाका नाला के पास से 03 संदिग्धों को पुलिस पार्टी को देखकर छुपते छुपाते भागते हुये देखा गया घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ कर पुछताछ करने पर अपना नाम।
1.ताती सोमलू पिता भीमा उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी बण्डागुड़ा पारा पुसबाका थाना बासागुड़ा 2. पूनेम राजू पिता मंगलू उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी बण्डागुड़ापारा पुसबाका थाना बासागुड़ा 3.पोट्टाम भीमा पिता मंगू उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बण्डागुड़ापारा पुसबाका थाना बासागुड़ा।
पास रखे थैला की तलाशी में 11 नग जिलेटीन कार्डेक्स वायर 03 मीटर गठान लगा हुआ सेफ्टी फ्यूज एवं इलेक्ट्रिक तार बरामद किया गया उक्त विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर उपरेाक्त का कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए जिला बीजापुर ब्यूरो चीफ सतीश कुमार अल्लूर की रिपोर्ट ●
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828