महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - गुल नामक जुआ से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 06 आरोपी गिरफ्तार


महासमुंद। सरायपाली के थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की ग्राम बड़ेपंथी में भरतदास के खेत में बबूल पेड़ के नीचे कुछ व्यक्ति रुपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर गुल नामक गोटी से जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश दिया जहां कुछ व्यक्ति गुल नामक जुआ से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर घेराबंदी कर जुआड़ीयों को पकड़ा गया।

आरोपियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम या जिसको अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) सीताराम विभार पिता दनारो विभार उम्र 60 वर्ष जाति गाडा साकिन बड़ेपंधी थाना सरायपाली (2) मोहम्मद शमीम पिता मोहम्मद आदम उम्र 51 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 1 बसना थाना बसना (3) रामकुमार सुरैया पिता विजय सुरैया उम्र 30 वर्ष साकिन बीटागीपाली थाना बसना (4)नरेश भोई पिता शौकीलाल भोई उम्र 38 वर्ष जाति गाडा साकिन बड़ेपंथी थाना सरायपाली 

(5) प्रशांत कंद पिता चंद्रमणि कंद्र उम्र 30 वर्ष जाति गाढ़ा साकिन बड़ेपंथी थाना सरायपाली (6) बलराम कंद पिता गजाधर कंद उम्र 65 वर्ष जाति गाडा साकिन बड़ेपंधी थाना सरायपाली का होना बताया आरोपीयो के संयुक्त कब्जे से नकदी रकम 28010रूपये व 02 गुल गोटी 02 गुल ढक्कन को  गवाहों के समक्ष  मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 4( क)जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपीयो के खिलाफ़ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए बसना तहसील संवाददाता सुकिशन कश्यप की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post