महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - महासमुन्द पुलिस ने गुम 200 मोबाईल फोन बरामद कर आमजनों को दी सौगात


महासमुन्द पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में महासमुन्द पुलिस ने गुम 200 मोबाईल फोन बरामद कर आमजनों को दी सौगात। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सायबर सेल की स्पेशल डेस्क ने महासमुन्द जिले में गुम हुये लगभग 200 मोबाईल फोनों को किया बरामद गुम मोबाईल फोन की कीमत लगभग 50,00,000/- (पचास लाख) रूपयें। दीगर प्रान्त से भी लोगो से संपर्क कर कुरियर के माध्यम से मंगाया गया मोबाईल फोन। 


गुम हुए मोबाईल फोन पाकर खिल उठे चेहरे आमजनों ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद के प्रति किया आभार व्यक्त महासमुन्द जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आमजनों लोगों के मोबाईल फोन गुम/चोरी हो गये थे बहुत से लोग ऐसे थे जो मोबाईल फोन में सुरक्षित डाटा/मोबाईल फोन कॉन्टेक्ट नं0 के कारण लोग मोबाईल फोन की कीमत पर न जाकर उसमें सुरक्षित डाटा/कॉन्टेक्ट नं0 के कारण मोबाईल फोन को पुनः प्राप्त करना चाहते थे। हम में से प्रत्येक व्यक्ति का वर्तमान स्थिति में मोबाईल फोन जीवन का अभिन्न अंग बन चुका हैै हम अपने मोबाईल फोन में ऐसे जानकारियॉं सुरक्षित रखते है 


जिसका दिन प्रति दिन एवं भविष्य उपयोंग में आने की पूर्ण संम्भावना रहती है चाहे व्यापार वर्ग से जुडे हुये हो, प्राईवेट सेक्टरों में काम करने वाले हो, या सरकारी संस्थानों में काम करने वाले हो या शिक्षा से संबंधित क्षेत्रों में मोबाईल फोन के गुम हो जाने पर अपने जरूरतों के हिसाब से उसे पुनः प्राप्त करने की आवश्यकता होती है पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर शेख आरिफ हुसैन (IPS) के मार्गदर्शन पर एवं पुलिस अधीक्षक महासमुन्द,  धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन पर लोगों को मोबाईल फोन गुम हो जाने की थानों में तथा पुलिस अधीक्षक महासमुन्द कार्यालय में आकर सूचना या रिपोर्ट करने में आने वाली कठिनाईयों को देखते हुये


महासमुन्द जिला में स्थित सायबर सेल में गुम मोबाईल फोन को ढूंढने के लिए एक स्पेशल सायबर डेस्क का गठन कर गुम मोबाईल फोनों को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।महासमुन्द जिले के थाना क्षेत्रों में चोरी/गुम हुये मोबाईल फोनों की जानकारी प्राप्त करें और उन्हें बरामद करें। सायबर सेल के स्पेशल सायबर डेस्क ने अथक प्रयास से थाना क्षेत्रों में चोरी/गुम हुये लगभग 200 मोबाईल फोनों को बरामद किया है। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50,00,000/- (पचास लाख) रूपये है सायबर सेल के सायबर डेस्क ने चोरी/गुम हुये मोबाईल फोनों को आधुनिक तकनिकीकरण के माध्यम से मोबाईल फोन के डेटा को जब स्केन किया तो कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने बताया कि मोबाईल फोन को गिरा हुआ, पडा हुआ, पाया है 


या अमुक व्यक्ति सेे खरीदा है सायबर डेस्क ने उन लोगों को चिन्हांकित किया जो भूलवश या जानकारी के अभाव में कही पर गिरे हुये या रखें हुये मोबाईल फोनों को प्राप्त कर लिया है सायबर सेल की स्पेशल डेस्क ऐसे लोगों से मिली और उन्हें समझाया और बताया कि वास्तव में किसी जगह पर मिले वे मोबाईल फोनों के साथ क्या किया जाना चाहिये उन्हे समझाया कि आपकों किसी स्थान पर अगर कोई मोबाईल फोन लावारिस हालत में मिलता है तो उनका कर्तव्य बनता है कि उसकी सूचना निकटम थानें में देते हुए उस लवारिस मोबाईल फोन को निकटतम थानें में सौप दे। 


सायबर सेल के स्पेशल डेस्क को कुछ मोबाईल फोन धारक ऐसा भी मिले जो उक्त मोबाईल फोन को ओडिशा, बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश राज्य में चलना पाया सायबर सेल स्पेशल डेस्क ने उस मोबाईल फोन चलाने वालें व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह मोबाईल फोन उसे लवारिस हालत में मिला था सायबर सेल ने उसे कानून की प्रक्रिया की विधिवत जानकारी दी और बताया कि लवारिस हालत में मिले मोबाईल फोन का उपयोंग करना भी एक अपराध की श्रेणी में आता है। कुछ व्यक्तियों नेे बताया कि अज्ञानता एवं भुलवश उसने इस मोबाईल फोन का उपयोग किया है 


और उसके पश्चात् मोबाईल धारकों से कुरियर के माध्यम से ओडिशा, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश राज्य से साईबर सेल महासमुन्द छत्तीसगढ मोबाईल फोन को मगाया गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ के राजनांदगांव, बलौदा बाजार, रायगढ, बिलासपुर, कवर्धा, गरियाबंद, रायपुर, महासमुन्द आदि स्थानों से भी मोबाईल फोनों को बरामद किया गया है।




● आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828



Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post