मध्यप्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ - बड़वानी संतोष पाटनी स्मृति मुक्तिधाम पहुंच रोड का भूमि पूजन

 

 
बड़वानी। राजपुर 3 लाख की सहायता राशि विधायक निधि से मुक्तिधाम को आस पास के ईट भट्ठों  से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा पूर्व गृह मंत्री, क्षेत्रीय विधायक, राजपुर विधान सभा के कांग्रेसी उम्मीदवार बाला बच्चन द्वारा विधायक निधि से 3 लाख स्वीकृत किए। अंजड़ नगर में मुक्ति धाम  जाने वाले एप्रोच रोड का  विधायक बाला बच्चन  द्वारा भूमि पूजन किया गया यह सीसी रोड - 3 -लाख रूपये की  विधायक निधि से बनाया जाएगा नगर में बनाया मुक्ति धाम अंजड़ नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती संतोष शेखर चंद्र पाटनी की स्मृति में पाटनी परिवार की ओर से निर्माण किया गया था। 


नर्मदा तट पर मुक्तिधाम होने से बारिश के चलते नर्मदा घाट के मुक्तिधाम जल मग्न हो जाते है। अंजड और आस पास के वासी अंतिम संस्कार के लिए भटकते रहते थे।नगर में इस मुक्ति धाम से पूर्व कोई मुक्तिधाम की नहीं था ।नगर वासियों को बारिश के मौसम में बडदा घाट या मोहीपुरा घाट पर जाकर अंतिम संस्कार करना पड़ता था। मुक्तिधाम बनने से नगर वासियों को सुविधा मीली हे ।मुक्तिधाम जाने का रास्ता ऊबड़ खाबड़ होने से अंतिम यात्रा में कठिनाई आती रही। 




दृष्टिगृत रखते हुए क्षेत्र के विधायक बाला  बच्चन  द्वारा 3 लाख रुपए की विधायक निधि  स्वीकृत कर के सी सी रोड का निर्माण करवाया जाएगा रोड बन जाने से मुक्तिधाम जाने में आम जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। भूमि पूजन में बड़वानी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शेखर पाटनी  मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष सुनील चौधरी ,ग्रामीण मंडलम अध्यक्ष भूरिया।


राजपुर विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष केपी सिंह ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्तिकेय चौहान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय परमार अंजड नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सूरजमल पिपलिया पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुज्किर खान बड़वानी जिला कांग्रेस  व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष जुगल किशोर पाटनी , मोहसिन मंसूरी विजय सनोटिया ,ओमदादा ,तस्लीम पठान विजय एवं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।





आईएनसी 24 मीडिया के लिए बड़वानी जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र भावसार की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post