बलौदाबाजार को बीएड कॉलेज और ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बलौदाबाजार रिपोर्टर - दीपक तलरेजा की रिपोर्ट : -


बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को शहर के दशहरा मैदान से बलौदाबाजार में बीएड महाविद्यालय खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश और समाज के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 दिए जा रहे हैं।


उन्होंने मावली माता, बाबा घासीदास, और कबीर साहब का उल्लेख करते हुए समाज में एकता बनाए रखने का आह्वान किया। 2100 आवास स्वीकृत, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2100 हितग्राहियों को आवास के स्वीकृति पत्र एवं 51 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी।






Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post