जगदलपुर। विधानसभा क्षेत्र से कोई निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दरभंगा विकासखंड के सुदूर नक्सल प्रभावित वनाच्छादित क्षेत्र ग्राम कोलेंग पहुंचे और वहां के वहां के ग्रामीण जनता से क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि के लिए एवं मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए।
उनकी आपूर्ति करने की दृष्टि से क्षेत्र में पहुंचकर नौका छाप में वोट देने की जनता से अपील की जिसमें वहां की जनता ने अपना सकारात्मक रवैया दिखाते हुए पूर्ण बहुमत से विजई बनाने हेतु अपनी सहमति जाहिर की है।
निर्दलीय प्रत्याशी विपिन कुमार तिवारी वर्तमान में ऐसे प्रत्याशी हैं जो एक सामान्य वर्ग से आते हैं तथा पूर्व में अनियमित दैनिक वेतन भोगी ठेका कर्मचारी के बीच रहकर उनके लिए लड़ाई लड़कर एक श्रेष्ठ कर्मचारी नेता की भूमिका में रहे हैं।
तत्कालीन सत्ताधारी शासन द्वारा अनियमित कर्मचारियों को झूठे वादे एवम् जनता के हित में बात कर झुठी घोषणा पत्रों के माध्यम से जनता का शोषण करने के विरोध में आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कर्मचारी व आम जनता के लिए जमीनी स्तर की लड़ाई लड़ रहे हैं। विधायक पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के लिए इन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में दिए अपने 14 वर्ष के सेवा काल से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे है।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बस्तर जिला वरिष्ठ संवाददाता सुमीत बाजपेई की रिपोर्ट ●
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91-98261-49828, +91-97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828