छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - शिक्षक का सम्मान और मिलन समारोह



बालोद। बालोद से 15 कि मी पर ग्राम कन्नेवाडा (करहीभदर) जहा पर हायर सेकेंडरी स्कूल है जो कि यहां पर 1990 बस से 1992 के विद्यार्थी पढ़कर निकले थे और आज मुक्तानंद आश्रम में पढ़ाए हुए सभी गुरुजनों को आमंत्रित किया था और सभी को श्रीफल शाल और प्रतीक चिन्ह से भेट किया । 


आज लंबे समय के बाद एक जगह शिक्षक और शिष्य का मिलन होना जो बहुत ही अदभुत रहा सभी एक दूसरे से मिलकर गले लगाया। कार्यक्रम का शुरुवात मां सरस्वती की पूजा और दीप जलाकर किया गया और इस सम्मान समारोह में आए सभी गुरुजन ने दीप जलाकर और पूजा करके कार्यक्रम का शुरुवात किया। 


फिर सामोहिक रूप से सभी ने राज्य गीत अरपा पेरी के धार... फिर आए हुए शिक्षक गण को तिलक लगाकर सभी को सम्मान किया गया । आज संचालन के रूप में प्रभाकर पांडे जी ने किया और सभी को बारी बारी बुलाकर आए हुए विद्यार्थी गण को अपना अपना परिचय दिलवाया । 


सर्वप्रथम एन आर लाटिया सर ने कहा कि आज इस सम्मान समारोह में हम सभी को बुलाकर सम्मान देना ये हम सभी के लिए गर्व की बात है। प्राचार्य रहे शूक्तेल सर ने अपनी आशीष वचन के रूप में कहा कि यह मेरे पढ़ाए हुए बच्चो के हाथो से मुझे सम्मान मिला इसे में हमेशा के लिए यादगार बन गया 


और गुरु शिष्य की महत्ता के बारे में भी अपनी विचार रखा । अन्य शिक्षक गण में मंडावी सर बंजारे सर वैद्य सर रामकुमार डरसेना सर सिहारे सर राजपुत सर डी के साहू सर बद्धन सर हरेंद्र नेताम सर सिन्हा सर निषाद सर इत्यादि ने अपने अपने विचार रखे और सभी ने आयोजक को बहुत बहुत शुभकामनाए दिया। 


इस सम्मान समारोह की आयोजन के प्रमुख रूप से लीना मिश्रा और नोमिन साहू ने संयुक्त रूप से बताया की यह तैयारी विगत 5 माह से कर रहे थे और एक दूसरे को जोड़ने के बाद यह आज सफल कार्यक्रम हुआ और आए हुए सभी सहपाटियो के सहयोग से शिक्षक सम्मान और मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। 


इसी कड़ी में सीता गोस्वामी ने बताया कि आज गुरुजनों की आशीर्वाद से में पोलिस विभाग में एस आई के रूप में सेवा दे रही हु । इनके अलावा प्रतिमा गोस्वामी उषा पंवार अंबिका साहू मीना साहू पुष्पलता साहू अर्चना जेकब सीमा रानी सुनीता राठी चंद्रकला साहू  इत्यादि ने अपनी अपनी विचार रखा। 


उत्तम साहू और रामजी ठाकुर जो दोनो भिलाई स्टील प्लांट पर कार्यरत है जिनके द्वारा इस कार्यक्रम में बहुत ज्यादा सहयोग मिला। इनके अलावा द्वारिका साहू धर्मेश साहू श्रवण साहू डा देवांगन पवन कुंभकार पवन साहू राजेश कुम्भज चितेश्वर कुम्भज रामकुमार पटेल घनश्याम सिन्हा जितेंद्र डरसेना इत्यादि लोगो ने भी अपने अपने विचार डाला। 


अंत में पशुधन विभाग में कार्य करने वाले चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने आए हुए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज बड़े वर्षो के बाद पढ़ाए हुए गुरुजनों का दर्शन करना वास्तव में भगवान की दर्शन से कम नही है। 

आज हम सभी के प्रयास से शिक्षक सम्मान समारोह और मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ और सभी के सहयोग से सफल रहा इस कार्यक्रम में आए सभी को बहुत बहुत साधुवाद।




● आईएनसी 24 मीडिया के लिए छत्तीसगढ़, जिला रायपुर तिल्दा तहसील संवाददाता पवन बघेल की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post