सिंधी पंचायत युवा विंग तिल्दा के तत्वाधान में, आज निशुल्क ऑर्थो पैथीक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ


आईएनसी 24 मीडिया रायपुर। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - पवन बघेल की रिपोर्ट : - सिंधी  पंचायत युवा विंग तिल्दा के तत्वाधान में, आज निशुल्क ऑर्थो पैथीक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, आज रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा के सिंधी पंचायत भवन में सिंधी पंचायत युवा विंग तिल्दा के तत्वाधान में आज निशुल्क ऑर्थो पैथीक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।


जो बेस्ट ऑर्थो पैथिक हॉस्पिटल रायपुर के सौजन्य  से हुआ। जिसमे नगर के लगभग 300 मरीजों ने लाभ लिया शिविर मे बी एम डी जाँच, निशुल्क दवाई वितरन, एक्सरा की भी सुविधा रखी गई थी, कार्यक्रम की शुरुवात विधिवत तरीके से सिंधी समाज के वरिष्ठजनों द्वारा की गई कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सिंधी पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित रहे, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राहुल तेजवानी, युवा विंग तिल्दा से संरक्षक राजीव खूबचंदानी, प्रकाश मेघानी, राजेश चंदानी सर, नीलेश वाधवा, अजय वरल्यानी, दीपक बजाज, विजय रुपरेला, निखिल पोप्तानी, सी ए मनिस सेतपाल, अंकित सेतपाल, विशाल लखवानी, महेश वाधवानी, बिट्टू हरिरामनी, विपिन खूबवानी, मनीष कोटवानी, श्याम, संतु तनवानी, सुरेश लखवानी आदि उपस्तिथ रहे यह शिविर बेस्ट ऑर्थो पथिक हॉस्पिटल तेलीबांधा के डायरेक्टर  डॉक्टर अमित अग्रवाल के निर्देशन मे सम्पन हुआ।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post