उत्तरप्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ - तेली समाज के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर की गई सामाजिक मीटिंग कई बिंदु पर चर्चा



आईएनसी 24 मीडिया उत्तरप्रदेश। कानपुर रिपोर्टर - विजय कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तरप्रदेश। कानपुर, आज तैलिक महासंघ के लोगों द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें तैलिक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेली राजू राठौड़ और तैलिक महासंघ के प्रदेश मंत्री अनिल राठौड़ उर्फ बड़े राठौर तथा तैलिक महासंघ के जिला अध्यक्ष कानपुर देहात से तेली अमर सिंह राठौड़ जिला मंत्री तेली अजय राठौड़ तैलिक डीपी राठौर मास्टर साहब सुरेश बाबू राठौड़ रूरा तेली संत कुमार राठौर गैहलू तैलिक महासंघ के जिले के संरक्षक आदरणीय बड़े भाई मास्टर साहब राम सिंह राठौड़ रसूलाबाद तेली प्रताप सिंह राठौड़ तेली लखन सिंह राठौड़ मास्टर साहब चक्रवर्ती आदि कई साथियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। चर्चा हुई तेली समाज को तरक्की कैसे करनी है, और कैसे एक साथ आगे बढ़ने का काम किया जाएगा।


देश में जितनी भी राजनैतिक पार्टी है तेली समाज का वोट सबको चाहिए लेकिन राजनीति में भागीदारी कोई भी दल देना नहीं चाहता सिर्फ वोट लेना चाहता है अबकी बार हम सब लोग मिलकर जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक एकजुट होकर वोट देने का काम करेंगे उसे दल को जो दल राजनीति में तेली समाज को भागीदारी देगा, हमारे सभी सामाजिक बंधुओं को सूचित किया जाता विनम्र निवेदन किया जाता है की इन तमाम समस्याओं को लेकर हमारे समाज में हो रहे उत्पीड़न व अन्य समाज में हो रहे उत्पीड़न को लेकर और जाति जनगणना को लेकर किस तरह हमें अपनी जनगणना करवानी है क्या हमारा कोड है।


किस तरह हमें सामाजिक हिस्सा में वरीयता लेनी चाहिए और मिलना चाहिए सारी कई प्रकार की समस्याओं को लेकर हमारे समाज के सभी लोग एक सामाजिक बैठक तेली डॉक्टर अमर सिंह राठौड़ के यहां केशव नगर में आज महीने के पहले रविवार दिनांक 1 जून 2025 को हमारे समाज परिवार के बीच में एक सामाजिक सामूहिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं।


कोई यह ना समझे कि हमको पर्सनल कहा जाएगा यह सामाजिक और अपने समाज का कार्यक्रम है पर्सनल कोई काम किसी के लिए नहीं होगा सारा काम सामाजिक होगा एक समान होगा तो इस बैठक में सभी लोग भाग ले और समाज को उत्थान का सहयोग करें और होने वाली जाति जनगणना के बारे में विचार विमर्श करें कैसे जाति जनगणना करनी है कैसे हमें सामाजिक को न्याय मिलेगा कैसे हमें राजनीतिक न्याय मिलेगा कैसे हमारे ऊपर हो रहे अत्याचारों से निजात मिलेगा यह सारी समस्याओं को लेकर आज  दिनांक 1 जून 2025 को केशव नगर तेली डॉक्टर अमर सिंह राठौड़ के यहां बैठक का आयोजन किया जा रहा है।






Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post