साक्षी निषाद को दी गई भावभीनी विदाई पूरा जन सेलाब विदाई देने को उमड़ा


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, तिल्दा नेवरा वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद सतीश निषाद की सुपुत्री साक्षी निषाद का निधन हो गया क्योंकि सतीश निषाद जो की अपनी पुत्री को सबसे ज्यादा चाहते थे उन्होंने उनके इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी 18 वर्ष की साक्षी निशाद को जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तो उनका पूरा परिवार शोक में गमगीन हो गया।


पुत्री की विदाई के लिए उनके प्रेम को देखकर रिश्तेदारों ने शहर की पूरी सड़कों पर फुल भिछवादिया यह शहर के इतिहास में पहली बार था जब किसी पुत्री की विदाई के लिए पूरे शहर में फूलों की सड़क बिछी हो शहर के गण मान्य नागरिक गण सामाजिक लोग काफी मात्रा में विदाई देने को उमड पड़े पूरा शहर पहली बार ही ऐसा देखा होगा।


जब किसी पिता ने अपनी पुत्री को इतनी भाव भीनी के साथ विदा किया हो साक्षी निषाद जो की सरल स्वभाव पढ़ाई लिखाई में होशियार के साथ हर किसी के सुख-दुख में हाथ बटाने वाली बच्ची होने के कारण इसके जाने का शहर को बहुत दुख हुआ भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और इस अपार दुख को परिवार को सहने की क्षमता प्रदान करें।



Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post