योगी सरकार में गौशाला में होती पशुओं की दुर्दशा, गौशाला बनी गोवंशों के लिए मौत की प्रयोगशाला, अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहे गोवंश


 

आईएनसी 24 मीडिया उत्तरप्रदेश। कानपुर रिपोर्टर - विजय कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तरप्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद में 200 मीटर दूर मिले मृत कानों के टेक गायब विहिप ने की कार्रवाई की मांग रसूलाबाद विकासखंड की भैसाया गौशाला से 200 मीटर की दूरी पर कई गोवंश के शव मिले स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल अरविंद सिंह सेंगर जिला मंत्री अनुराग सिंह बजरंग दल के जिला संयोजक शशिकांत बाजपेई और गौ रक्षा प्रमुख सम्राट सहित कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे सरकार के गोवन संरक्षित करने के सपने को पलीता लगा रहे जिम्मेदार पुलिस को सूचित किया गौशाला की स्थिति देखकर उन्होंने तहसील प्रशासन और पुलिस को सूचित किया।


जांच में पता चला की गौशाला में गोवंशों के लिए नादी में भूसा नहीं था गौशाला में गंदगी फैली हुई थी मेंटेनेंस रजिस्टर मांगने पर ग्राम सचिव कमलेश ने टाल मटोल की मृत गोवंशों के कानों में टैग लगे हुए थे और कुछ के कान काटे हुए मिले विहिप जिला मंत्री ने ग्राम प्रधान ग्राम सचिव और विकासखंड के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं उनका कहना है की सूचना मिलने के बाद जिम्मेदार लोग अपनी लापरवाही छुपाने के लिए मृत गोवंशों को दफन करने लगे ग्रामीणों का आरोप वीडियो पंचायत जयप्रकाश शुक्ला ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।



ग्राम सचिव कमलेश मीडिया से दूर भागते नजर आए ग्रामीणों का आरोप है रोड के किनारे ट्रैक्टर से गड्ढे खोदकर गोवंशों को ऐसे ही डाल दिया जाता है जिन्हें कुत्ते नोच नोच कर खाते हैं विहिप ने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है गौशाला के लोगों का कहना है कि गोवंश बाहरी हैं गोवंश अगर बाहरी हैं तो फिर इसकी जांच होनी चाहिए इतनी बड़ी तादाद में गोवंश के शव कैसे आए इस पर बड़ा सवाल है जिम्मेदार ग्राम प्रधान ग्राम सचिव की लापरवाही से बेजुबान गाय और नदी मौत के घाट उतर रहे हैं।


संबंधित मामले पर डीपीआरओ विकास पटेल को फोन कर पूरे मामले पर जानकारी मांगी गई तो उन्होंने वापस फोन करने की बात कह कर फोन काट दिया बीफ के पदाधिकारी का कहना है कि अब देखना यह है कि इसमें कानूनी कार्यवाही क्या होती है।






Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post