मानवता को झकझोर कर देने वाली हरकत सरकारी एंबुलेंस 108 से मृत व्यक्ति के जेब से गायब हुए नगदी पैसे


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


मानवता को झकझोर कर देने वाली हरकत सरकारी एंबुलेंस 108 से मृत व्यक्ति के जेब से गायब हुए नगदी पैसे


छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, तिलदा नेवरा में यहां से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम टंडवा में सुरेश केसरवानी जो की व्यवसाय व्यापार बाजार में जाकर किया करते थे। उनका वापसी में 29 6 शाम 7:30 बजे अज्ञात वाहन के ठोकर मारकर चले जाने पर घटना स्थलपरही उक्त व्यक्ति की मौत हो  गई उसके जेब में माल बिक्री के सारे पैसे सुरक्षित थे।


जब उसे 108 एंबुलेंस में सरकारी अस्पताल तिल्दा के लाया गया और उसके बाद उन्हें उतारा गया तो पैसे जेब से गायब मिले एंबुलेंस के ड्राइवर द्वारा आखरी फोटो 8:29 मिनट में मिनट में खींची गई डॉक्टर जेम्स को भेजी गई फोटो में पैसे की राशि नोट के बंडल के रूप में के रूप में दिख रही है यह घटना कोई छोटी-मोटी नहीं है। 


मानवता को संसार कर देने वाली घटना है की मृतक व्यक्ति को एंबुलेंस बुलाकर यदि सुरक्षित स्थान में भेजा जाता है तो उसके शरीर से जमा पूंजी गायब हो जाती है स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने पूछताछ के बाद आगे का समाचार पूछ कर बताए जाने के लिए कहा गया पर मैडम से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो वह मोबाइल फोन नहीं उठा पा रही है मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर शासन को कड़ी से कड़ी जांच कर दोषी व्यक्ति को पर करवाई की जानी चाहिए नेवरा के सभी सामाजिक संगठनों ने इसकी भरपूर निंदा की है।


स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सिन्हा से मोबाइल पर संपर्क करने पर बताया गया कि हमने 108 एंबुलेंस वाले को बुलाकर पूछा था, उन्होंने ऐसी कोई घटना की जानकारी होने से मना कर दिया साथ ही बताया गया, कि यह कृत्य हमारे द्वारा नहीं किया गया है।





एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने