प्रवेशोत्सव में विधायक ने कहा पढ़ाई के साथ साथ किसी भी एक क्षेत्र में अपनी योग्यता बनाये सफलता जरूरत मिलेगी


 

आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा तहसील रिपोटर - भगत बघेल की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। बस्तर, दरभा विकास खंड मे शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चो को गणवेश वितरण व दसवीं व बारहवीं में अच्छे अंको से उत्तीर्ण विधार्थियों का सम्मान कर एक पेड़ माँ के नाम पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर  किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बस्तर के विकास को लेकर लगातार योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।


शिक्षा स्वास्थ्य हर क्षेत्र में लगातार विकास किया जा रहा है। बच्चो से कहाँ आप खूब मेहनत और लगन से पढ़िये, शासन स्तर से शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। शालात्यागि बच्चों को पुन:शाला प्रवेश के प्रोत्साहित करना, शाला परिसर में सड़क निर्माण तत्काल, सांस्कृतिक भवन कि घोषणा व ओपन जिम जल्द खोलने के निर्देश दिया गया। दरभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का भुमि पुजन किया गया।


विकास खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्र ने दरभा क्षेत्र के 8 शिक्षक विहीन, 58 एकल शिक्षक स्कुलों में पुर्ण शिक्षकों कि व्यवस्था किया गया है। 12 हजार से अधिक विधार्थी, व 242 स्कूल, 500 से अधिक शिक्षक की व्यवस्था किया गया है। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।


इस दौरान चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जनपद अध्यक्ष मानकदई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद कश्यप, जिला उपाध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य सम्पत्ति नाग दरभा क्षेत्र के सभी जनपद सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम कश्यप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दरभा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्र, दरभा के समस्त प्राचार्य, स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राए, शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूल प्राचार्य, शिक्षकों सहित अभिभावकों की उपस्तिथि में सम्पन हुआ हैं।





एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने