विद्युत करेंट का झटका लगने से किशोरी की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम



आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात रिपोर्टर - विजय कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिसाही गांव निवासी राम मोहन की 15 वर्षीय पुत्री पलक घर के बाहर लगे नल पर कपड़े धो रही थी, इस दौरान मोटर का तार बिजली के बोर्ड में लगाने के समय उसको करंट लग गया था। जिससे पलक गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन आनन फानन में सीएचसी रसूलाबाद लाए।


जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बृजेश कुमार ने किशोरी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। वही डॉक्टर बृजेश ने प्राथमिक सूचना पुलिस को दी। वहीं मृतका किशोरी के परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को लेकर घर चले गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतका किशोरी के पिता ई रिक्शा चलाते हैं।


रसूलाबाद में सुबह ईरिक्शा लेकर आए थे। वही घर के अन्दर मौजूद किशोरी की मां प्रिया ने जब घर बाहर आकर देखा तो उसकी पुत्री पलक नल पर अचेत हालत में पड़ी थी। मृतका किशोरी दो बहनों में बड़ी थी। वहीं घटना से मृतका किशोरी कि छोटी बहन अनू व भाई सूर्य प्रताप व आयुष सहित घर परिजन रोते बिलखते नजर आए।


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल राठौर दुखी परिवार को संत्वना देते हुए हर संभव मदद देने का वादा किया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया किशोरी को उसके परिजन मृत अवस्था मे ई रिक्शा से लेकर अस्पताल आए थे। स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया था, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी लेकिन किशोरी के परिजन शव को घर ले गए।





Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post