माँ सेवा समिति ने गांव में शुद्ध वातावरण के लिए माँ के नाम 1100 किया वृक्षारोपण


 

आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात रिपोर्टर - अमर सिंह की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, कानपुर देहात के रसूलाबाद ब्लॉक के मौजमपुर गांव में आज दिनांक 6 जुलाई महीने के प्रथम रविवार को मां सेवा समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति द्वारा गांव में चल रहे, वृक्षारोपण अभियान पर चर्चा की गयी मां सेवा समिति ने अपने पहले चरण में गांव में एक साथ 1100 पौधे लगाकर शुरुआत की है।


आज की बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने आगे भी पौधे लगाकर गांव में स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक पेड़ मां के नाम लगाकर और उसकी देखभाल करके विकसित भारत बनाने में अपने योगदान की बात कही है, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सिंह गौर ने की तथा कार्यक्रम का सफल संचालन मां सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य मुस्तकीम ने किया है।


इस अवसर पर समिति के सदस्य अमरचन्द्र राठौर, अंकुर सेंगर, हर्ष राना, सुरजीत शर्मा, सोनू राठौर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विवेकसिंह, केतनशर्मा, दिग्विजय सिंह, तेजसिंह, सोनू राठौर राजपाल शंखवार, शीलू कठेरिया अजय, आदित्य, पुत्तनलाल शर्मा, प्रवीण कुमार सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थिति रहे।





एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने