तेली राठौर समाज के साथ किए गए धोखे में तेली समाज देगा डट कर जवाब, तेली राठौर समाज ने एकता करने की भरी हुंकार



आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात रिपोर्टर - अमर सिंह की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद में प्रत्येक महीने की भांति इस महीने में भी तेली राठौर समाज की मीटिंग हुई संपन्न, इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अमरचंद राठौर जिला औरैया अध्यक्षता कर रहे अमर सिंह राठौर कार्यक्रम संचालन कर रहे डॉक्टर राम सिंह राठौर उपस्थित समाज के सम्मानित राजू राठौर अनिल राठौर लखन राठौर अजय राठौर प्रताप राठौर संत कुमार राठौर उनके साथ में भाई साहब महेश चक्रवर्ती और समाज के कई लोग उपस्थित थे।


मीटिंग में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों ने अपने-अपने शब्दों में व्याख्या की सभी लोगों के शब्दों को सुनकर हमारे मुख्य अतिथि औरैया से चलकर रसूलाबाद स्थित बीएलएसडी शिक्षा निकेतन स्कूल लहरापुर रोड प्रांगण में अपने विचार विमर्श रखें जिसको सुनकर सामाजिक मीटिंग में बैठे सभी लोगों ने तालियां बजा कर किया स्वागत और उनके मार्गदर्शन से लोगों में जुनून और जोश हुआ पैदा और समाज के सभी लोगों ने यह तय किया है।


हम सभी लोगों को एकजुट होकर घर-घर गांव गांव जाकर संगोष्ठी मीटिंग करके हम सब लोग एक साथ रहेंगे जो पार्टी मुझे अधिकार और सम्मान देगी हम उस पार्टी को वोट करेंगे, क्योंकि अभी तक पार्टियों ने सिर्फ हमारे लोगों के साथ धोखा देने का काम किया है आप समाज के लोग जान चुके हैं समझ चुके हैं किस तरह लोग धोखा देते हैं।


आने वाले समय में धोखा देने वाले लोगों के झांसे में कभी नहीं आएंगे, और हम उसके साथ रहेंगे जो हमारे सुख और दुख में साथ रहेंगे तेली राठौर समाज ने एकता करने की भरी हुंकार गांव-गांव घर-घर जाकर जागरूक करने का करेंगे काम आने वाले समय में दिखाना है कौन पार्टी हमारे लोगों के साथ सुख-दुख में खड़ी होती है। और कौन नहीं खड़ी होती है।


इसका जवाब हम लोग अबकी बार डट कर करेंगे और सामाजिक लोगों ने खुलकर कहा कि हमें अपनी जाति को खुलकर बताना है कि हम तेली जाति के हैं और तेली जाति ने वह कर दिखाया है जो किसी ने नहीं किया तेल निकालने का काम किया, जो कि आज शादी विवाह से लेकर तेल पूजन पूजा पाठ हर जगह तेल का प्रयोग किया जाता है।


इसलिए हम तेली हैं और हम गर्व से कहते हैं तेली हैं तेली ही रहेंगे क्योंकि हमें प्रमाण पत्र तेली जाति का ही मिलता है तो हम शुद्ध तेली ही हैं सभी तेली सामाजिक बंधुओ ने एक साथ मिलकर समस्त सामाजिक लोगों को जागरूक करने के लिए एक दूसरे को विश्वास दिलाया और महीने की अगली मीटिंग की तारीख की भी घोषणा कर दी और इसी तरह आजीवन हमारा समाज सामाजिक बैठक सामाजिक चिंतन करते रहेंगे। रसूलाबाद के सभी तेली समाज के लोगों ने औरैया से चलकर आए अमरचंद राठौर को माला पहनाकर स्वागत किया गया।






एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने