आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर रिपोर्टर - विजय कुमार की रिपोर्ट : -
उत्तर प्रदेश। कन्नौज, कन्नौज तिर्वा मोहर्रम का जुलूस (ताजिया) निकाला गया जाहां पर ताजिया दार बसीम अली राजू भाई रहीस अली आंसू अंसार सानबाज आरिफ भाई इमरान भाई आरिश रोशन व हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रही जिसमें जगह-जगह पर लंगर का भी इंतजाम किया गया।
जहां पर मौजूद रहे रेहान वारसी तिर्वा चेयरमैंन सौरभ गुप्ता ने सभी ताजिया दरों का स्वागत किया जगह-जगह पर पुलिस फोर्स भी तैनात रही कई ताजियादारो ने अखाड़े का प्रदर्शन किया वहीं पर चेयरमैन सौरभ गुप्ता ने ताजिया दरों का सम्मान किया व इनाम देकर हौसला बढ़ाया सरकार के आदेश का भी पालन किया गया।
जिसमें उन्होंने 12 फीट से कम लंबाई के ताजिया निकालने के आदेश दिए थे तकिया मोहल्ला से होते हुए नुनयिया होते हुए कर्बला पहुंचे वहां पर दफन किये गए थे।