आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर संवाददाता - विजय कुमार की रिपोर्ट : -
उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, जनपद कानपुर देहात के कस्बा पुखरायां, में आज मोहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने सरकार इमामे हुसैन अली मकाम के याद में ताजिया उठाया, वह उनकी याद में अखाड़ा खेल साथी लोगों को लंगर भी वितरित किया किसी ने रोटी सब्जी किसी ने बिरयानी कोल्ड ड्रिंक व खाने वाले तमाम आइटम लोगों ने वितरण किया साथ ही पुखरायां की हुसैनी कमेटी के अपना महत्वपूर्ण अहम निभाया उन्होंने मोहर्रम की शुरुआत की एक तारीख से आज असुर के दिन 10 मोहर्रम तक बराबर लंगर वितरण किया गया।
और उन्होंने बताया कि यह लंगर बांटना एक अच्छा काम है, और इमामे हुसैन अली मकाम की यादों को ताज रखना हम सबका कर्तव्य है, इमामे हुसैन अली मकाम वह शख्सियत थे, जो झूठ फरेब और गलत के हमेशा खिलाफ़ रहते थे, उनके मुताबिक चलने वाला हर व्यक्ति अच्छा होता है, और उनके बताए हुए रास्ते पर जो चलेगा वह हमेशा खुश रहेगा और लोग भी उसे खुश रहेंगे।
इस कार्यक्रम में मौजूद रहे लोग हाफिज इमरान साहब मौलाना आशिक अली साहब हाफिज असद राजा साहब व कमेटी अध्यक्ष कल्लू खान, कमेटी उपाध्यक्ष, भूरा शाह, कमेटी सदस्य, गुलजार राईन, कल्लू उस्ताद, मुन्ना ताजियादार, कमेटी सदस्य, फरहान हुसैन, रेहान राईन, फैसल खान, रहमान शाह, सूफियान हुसैन, साहिल खान, इकरार सिद्दीकी अब्दुल रहमान, फ़ज्जू खान बब्लू अली, मोहम्मद फरीद शाह, नुरुद्दीन खान उर्फ चुनमुन, सैय्यद अनस, शादाब राईन, आदि प्रवाह मोहल्ले के लोग वह नगर के लोग में शिरकत लाई और लंगर खाया हुआ जुलूस में शामिल होकर कर्बला तक गए।