छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - अज्ञात महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म देकर पोर्च में छोड़कर चली गई, कुछ ही घंटे का हैं नवजात शिशु, पुलिस इस मामले को लेकर अज्ञात महिला की तलाश में लगी



आईएनसी 24 मीडिया कांकेर। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -


कांकेर। कांकेर माँ का दिल भी कितना कठोर हैं जो अपने कलेज़े के टुकड़े को छोड़ती हैं, उस माँ का दिल कितना कठोर होगा। जिसने अपने  कुछ ही घंटे का कलेज़े के टुकड़े को रात के अँधेरे में किसी पराये व्यक्ति के घर के बाहर के पोर्च में जमीन पर टावेल पर लपेट कर छोड़ दिया। ऐसा ही एक घटना घटित हुई हैं 5 सितंबर 2024 के रात नगर पंचायत नरहरपु के वार्ड क्रमांक तीन की, किसी अज्ञात महिला जो अपने कुछ ही घंटो में जन्मी शिशु को बलराम नेताम के नवनिर्मित भवन के पोर्च जो आम रास्ते पर हैं में भगवान भरोसे छोड़ कर चली गयी।


वही 6 सितंबर की सुबह पुलिस थाना व स्वास्थ्य विभाग को दी गयी। आखिर कौन हैं वह, माँ जिसने नवजात को जन्म दिया पर उसे पाल न सकी, वह मासूम को दूसरे व्यक्ति के खुले पोर्च में भगवान भरोसे छोड़ गई, पुलिस इस मामले को लेकर इसी का उत्तर तलाश रही हैं, पोर्च में लावारिस नवजात को रोता बिलखता देख लोगो का दिल भी पिसचने लगा, पुलिस व स्वास्थ्य प्रबंधन मोके पर पहुंच कर नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर में भर्ती कराया गया।


वही पुलिस द्वारा इस नवजात शिशु को संज्ञान में लेकर अज्ञात महिला की तलाश शुरू कर दी हैं। - चिकित्सको की देखरेख में है शिशु - खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र ध्रुव ने बताया कि रात में ही किसी महिला ने उस नवजात शिशु को जन्म दिया तथा पोर्च में छोड़ कर चली गई। डॉक्टरों ने नवजात की सफाई करने के बाद उसकी सेहत की निगरानी रखी जा रही है।


वहीं केअर टेकर के माध्यम से भी बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस द्वारा महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है अब पुलिस मामले में नवजात को छोड़कर जाने वाली महिला की तलाश में जुटी है. माना जा रहा है कि अनचाहा बच्चा होने या नाजायज संबंधों के चलते बच्चा होने के कारण उसे छोड़ दिया गया है. आपको बता दें कि पिछले पिछले वर्ष भी एक अन्यत्र गांव के महिला एक नवजात को जन्म देकर नगर के दूसरे के घर के कूड़े गड्डे में फेंक दिया था  यहां नरहरपुर के लिए अबतक की दूसरी घटना हैं वही शिशु का समुचित उपचार किया गया हैं अभी शिशु पूरी तरह से स्वस्थ व ठीक हैं पूरी प्रक्रिया कर जिला अस्पताल को भेज दिया जावेगा।









Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post