बस्तर ब्रेकिंग न्यूज़ - एकलव्य मॉडल रेनीडेंसियल स्कूल में किया गया टीबी जागरूकता, साफ सफाई एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन, बच्चों को इन विषयो पर कराया गया पोस्टर कंपटीशन


आईएनसी 24 मीडिया कांकेर। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -


कांकेर। कांकेर सितम्बर को पोला अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभग के पिरायल फाउंडेशन की टीम द्वारा एकलव्य मॉडल रेनिडेंसियल स्कूल नरहरपुर में छात्राओं के लिए टीबी जागरूकता, साफ सफाई व नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया। इसके साथ ही इन तीनो विषयो पर पोस्टर काँपटीशन भी कराया गया।


इस अवसर पर छात्राओं को इन बीमारियों के लक्षण व बचने का उपाय के जानकारी देते हुए डॉक्टर रावेन्द्र अवस्थी ने कहा कि पूरे भारत में भी यह बीमारी एक बहुत बड़ी समस्या है। क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। टीबी रोग के प्रति लोगों में जानकारी का अभाव है।


उन्होंने कहा कि कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस पूरे विश्व में घोषित किया गया है। इसका ध्येय है लोगों को इस बीमारी के विषय में जागरूक करना और क्षय रोग की रोकथाम के लिए कदम उठाना। देश में टीबी के फैलने का मुख्य कारण इस बीमारी के लिए लोगों को सचेत न होना और इसे शुरूआती दौर में गंभीरता से न लेना है। टीबी किसी को भी हो सकता है, लेकिन नियमित दवा के सेवन से यह ठीक भी हो जाता है।


स्वास्थ्य कैंप में टीबी के प्रति जागरूकता वाले बैनर, पोस्टर तथा पंपलेट का वितरण होना चाहिए वही डॉक्टर भूपेंद्र देवदास ने कहा कि टीबी कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है। अगर सचेत रहा जाए और बीमारी होने पर छुपाएं नहीं बल्कि अस्पताल जाकर इलाज कराएं। आज सरकार हर सरकारी अस्पतालों में टीबी के इलाज के लिए मुफ्त व्यवस्था की है। जिससे हर हाल में टीबी मुक्त किया जाएगा। साथ ही अपने आसपास साफ सफाई रखने कि बात बताई गई।


कार्यक्रम में छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया इस अवसर पर डॉ. प्रज्ज्वल, डॉ. सुमन, डॉ. आशीष, विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मी निषाद, टीचर्स एकता वर्मा, पंकज तिवारी, मुकेश चौधरी, अंजलि कश्यप सहित विद्यालय के सभी छात्राये उपस्थित थे।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post