ट्रक ड्राइवर ने की आत्महत्या, घर में अकेले था, फंदे से लटकता मिला शव, चार साल पहले बड़े भैया ने भी की थी आत्महत्या



आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर संवाददाता - विजय कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, कोतवाली रसूलाबाद लोहिया नगर में नशे के लती ट्रक ड्राइवर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नशे का लती गणेश शंकर उर्फ नन्हे कुशवाहा उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रतीराम कुशवाहा निवासी वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर शराब का बहुत आदी था।


स्वर्गीय रती राम कुशवाहा के 4 बेटों में सबसे छोटा बेटा गणेश शंकर उर्फ नन्हे ने आज 12 जुलाई 2025 दिन शनिवार शाम 05:00 PM बजे लगभग समर के रबड़ की पाइप से फांसी का फंदा बनाकर कूलर पर खड़े होकर आंगन के जाल में रबड़ की पाइप को बांधकर की आत्महत्या, मृतक की माँ बिट्टन देवी को पता चला तो उसके घर जाकर मृतक गणेश शंकर उर्फ नन्हे का शव वहीं पड़ा देखा, शव को देखकर माँ ने अपना आपा खो दिया और वही गिरकर रोने और चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर वहां पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई।


गणेश शंकर के भाई अमर सिंह द्वारा बताया गया नशे का लती होने की वजह से इसकी शादी भी नहीं हुई थी, वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर में अपना अलग मकान बनाकर रहता था, इसी तरह इससे बड़ा हमारा भाई स्वर्गीय कप्तान सिंह वह भी नशे के आदी थे लगभग 4 वर्ष पूर्व उन्होंने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।


चार भाइयों में दूसरे नंबर के भाई अमर सिंह व सबसे बड़े भाई हरि सिंह माता बिट्टन देवी बहन राजा बेटी, गुड्डी, शिवदेवी, रूबी, आदि परिवारजनों में रो-रो कर बुरा हाल हैं, मृतक की सभी बहनों की शादी हो चुकी थी, और मृतक गणेश शंकर ड्राइवरी का काम करता था, खबर लिखे जाने तक रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो चुका था, मृतक का शव फिलहाल घटनास्थल पर ही पड़ा था। कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि परिवार जिन्होंने अभी तक पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है, पुलिस टीम को मौके पर भेजा जा रहा है।






एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने