आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। रसूलाबाद संवाददाता - अमजद अली की रिपोर्ट : -
उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद ग्राम पंचायत अमरोहिया मजरा बेहरापुर में नाली न बनने के कारण सड़कों पर जल भराव व कूड़ा कचरा एकत्र हुआ, इस पर कोई अभी तक सफाई को लेकर ना ही सफाई कर्मी ना प्रधान कोई शुद्ध बुद्ध ले रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को हो रही लगातार समस्या जहाँ पर सरकार स्वच्छता को लेकर नए नए नियम लागू करती है।
वहीं पर कुछ लापरवाही अधिकारी व सफाई कर्मी उसमें पलीता लगाने का काम करते हैं, सफाई के नाम पर लाखों रुपए बंदर बांट हो जाते हैं, लेकिन सफाई पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है, नालिया इस कदर जाम है, कि गंदा पानी रोड से निकालने को मजबूर है, ग्रामीणों ने लगाए जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से नाली बनाने की अपील हैं।