ट्रैक्टर पर लगी मौरंग उस पर रखी लोहे की सरिया दे रही मौत को दावत प्रशासन के अधिकारी साधे चुप्पी


 

आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात संवाददाता - अमर सिंह की रिपोर्ट : -


उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद कस्बे में मौरंग से भरी ट्रैक्टर ट्राली उस पर रखी लोहे की सरिया मौत को दावत दे रही है, झींझक रोड बिल्हौर रोड की तरफ जा रही थी। एक ट्रैक्टर ट्राली झींझक रोड तिराहा क्रॉस किया उसके बाद रसूलाबाद का चौराहा क्रॉस किया किसी भी किसी भी अधिकारी को मतलब नहीं है, वहां पर तैनात तिराहा पर चौराहा पर होमगार्ड सिपाही होते हैं, लेकिन ऐसी समस्याओं को लेकर के उन्हें कोई मतलब नहीं होता हैं।


उन्हें मतलब तब होता है, जब कोई घटना घट जाती है, जब तक की घटना ना घटे उससे पहले किसी भी प्रकार का किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को किसी भी जिम्मेदार लोग को यह जरूरी नहीं होता है, कि इसको सुधार किया जाये, अनहोनी घटना को रोका जाए खुले आम  ट्रैक्टर पर लदी लोहे की सरिया मौत को दावत दे रही हैं, जबकि सरियों में पीछे लाल रंग की बोरी कपड़ा बांध देने से लोगों को पता चलता रहता है, कि इससे दूर रहना है।


कहीं शरीर को या आंखों में चोट ना पहुंच जाए लेकिन ऐसा कुछ न होने से अचानक धूप की वजह से या उसके कलर की वजह से सरिया का फ्रीक्वेंसी कम होने की वजह से नजर ना आना और घटना को दावत देने का असर बना रहता है, लाल रंग की फ्रीक्वेंसी अधिक होने के कारण वह दूर से इंगित करती है, कि यहां पर कोई खतरा है, देखकर चलें जिससे लोग देख करके और अपने आप का बचाव कर लेते हैं। लेकिन ऐसा यहां पर कुछ नहीं पाया गया और यहां के जिम्मेदार होमगार्ड को भी कोई मतलब नहीं है, वह भी अपना चुप्पी सादे हुए हैं।





एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने