अन्नपूर्णा ऑटोमोबाइल्स पार्ट्स की दुकान के ताले को तोड़कर की चोरी चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, तिल्दा से खरोरा मार्ग पर स्थित अन्नपूर्णा ऑटो पार्ट्स जो की व्यस्ततम रोड के किनारे है, रात 11:00 बजे के बाद चोरों ने शटर के दो ताले तोड़कर ₹ 30000 की नगद चोरी को अंजाम दिया।


दुकान में लगे सारे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया वह दुकान में रखें अन्य सामानों को भी चोरों द्वारा छानबीन कर देखा गया चोरों ने दुकान में लगे डी बी आर  को तोड़कर दुकान के पिछले हिस्से में फेंक दिया पुलिस जांच में जुटी है। किंतु संभावना बताई जा रही है।


यह चोरी को लोकल चोरों ने ही अंजाम दिया है, आए दिन लोकलचोर दुकानों मे एवं सूने घर में चोरी कौ अंजाम देते रहते हैं, पुलिस कार्यवाही के नाम पर आगे बढ़ती है, किंतु चोरों तक नहीं पहुंच पाती इसलिए चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं, एवं घटना को अंजाम देते रहते हैं, व्यवसाय संगठनों ने इसकी तीव्र निंदा की है, एवं पुलिस की उदासीनता वह निष्कृता के लिए सवाल उठाया है।







Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post